राजस्थान की चर्चित सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले की जांच कर रहे राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने पूर्व सीएम की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को पकड़ा है.
राजकुमार यादव मौजूदा समय में पूर्व सीएम अशोक गहलोत का सिक्योरिटी ऑफिसर था. उसकी गिरफ्तारी से राजस्थान की सियासत में हड़कंप मच गया है. अशोक गहलोत जब राजस्थान के सीएम थे, राजकुमार यादव तब भी उनकी सुरक्षा में तैनात था. वह हमेशा अशोक गहलोत के साथ उनके साए की तरह रहता है.
आरोपी हेड कांस्टेबल और बेटे को रिमांड पर लेने की तैयारी
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने शुक्रवार (08 अगस्त) को देर रात राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव को उनके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद कोर्ट अब आरोपी पिता पुत्र को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कोर्ट से इनकी तीन दिनों की रिमांड मांगेगा.
परीक्षा से पहले ही कर लिया था पेपर हासिल
आरोप है कि तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत की सुरक्षा में रहते हुए राजकुमार यादव ने परीक्षा से पहले ही पेपर हासिल कर लिया था. पेपर की साल्व कॉपी अपने बेटे भरत यादव को दे दी थी. भारत यादव लिखित परीक्षा में पास भी हो गया था. हालांकि वह फिजिकल टेस्ट में फेल हो गया और इस वजह से उसका सिलेक्शन नहीं हो सका था. सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 54 ट्रेनी थानेदारों के साथ ही 120 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
सिक्योरिटी ऑफिसर ने किससे लिया था पेपर?
आरोप है कि सिक्योरिटी ऑफिसर राजकुमार यादव ने अशोक गहलोत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव से पेपर लिया था. राजकुमार यादव इस पूर्व कैबिनेट मंत्री का भी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर रह चुका है. जानकारी के मुताबिक निजी सचिव ने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य बाबूलाल कटारा के जरिए पेपर हासिल किया था.
आरोपी पूर्व निजी सचिव पहले ही हो चुका गिरफ्तार
आरोपी पूर्व निजी सचिव को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव के बारे में जानकारी इस भर्ती परीक्षा में सेलेक्ट हुए ट्रेनी थानेदार सत्येंद्र सिंह यादव से मिली. एसओजी ने सत्येंद्र यादव को कल ही गिरफ्तार किया था.
गजेंद्र सिंह शेखावत का पूर्व सीएम गहलोत पर हमला
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सिक्योरिटी ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. राजस्थान से जुड़े केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है कि पूर्व सीएम ने अपने करीबियों को रेवड़ी की तरह थानेदार बनाया और उन्हें परीक्षा से पहले ही पेपर उपलब्ध कराए.
बीजेपी के तमाम दूसरे नेताओं ने भी अशोक गहलोत के सिक्योरिटी ऑफिसर राजकुमार यादव की गिरफ्तारी के बाद सवाल उठाए हैं. इस मामले में अभी तक पूर्व सीएम अशोक गहलोत या कांग्रेस के किसी बड़े नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. राजस्थान पुलिस ने अभी तक औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी का ऐलान भी नहीं किया है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सिक्योरिटी ऑफिसर राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.
राजस्थान: पेपर लीक मामले में पूर्व CM अशोक गहलोत का PSO गिरफ्तार, बेटे के लिए किया था सौदा
3