राजस्थान: भरतपुर में गणेश महोत्सव का समापन, धूमधाम से हुआ प्रतिमा विसर्जन

by Carbonmedia
()

राजस्थान के भरतपुर में 9 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का आज ( 7 सितंबर ) विधिवत समापन हुआ. गणेश चतुर्थी पर घर-घर और मंदिरों में स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और शोभायात्राओं के साथ जल में विसर्जन किया गया. श्रद्धालु पूरे जोश और भक्ति में डूबे नजर आए और शहर ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से गूंज उठा.
सुबह से ही शहर में भव्य शोभायात्राओं की धूम रही. ढोल-नगाड़ों और बैंड की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जन स्थलों तक ले गए. विसर्जन यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारों का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद का आनंद लिया.
मुख्य विसर्जन स्थल और भीड़ का उत्साह
जानकारी के अनुसार हीरादास कुंडा, नवग्रह कुंडा और ब्रह्मचारी बगीची सहित शहर के प्रमुख तालाबों और कुंडों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया. विभिन्न धार्मिक संस्थाओं और ट्रस्टों ने भी भव्य शोभायात्राओं का आयोजन किया. गणेश विसर्जन देखने के लिए शहरभर से लोग उमड़ पड़े और गलियां भक्तों से खचाखच भरी रहीं.
शोभायात्रा का आकर्षण रहा दिल्ली का मशहूर चावला बैंड
श्रीराम सेवक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष निखिल खंडेलवाल ने बताया कि 28वें गणेश महोत्सव के तहत लक्ष्मण मंदिर स्थित विजय हनुमान मंदिर पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. नौ दिनों तक पूजन-अर्चन के बाद आज प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली का मशहूर चावला बैंड शोभायात्रा का आकर्षण रहा. इसी तरह बजरंग सेवक ट्रस्ट भी लगभग 30 वर्षों से गणेश महोत्सव मना रहा है. अटल बंद गेट स्थित गणेश मंदिर पर प्रतिमा स्थापना, दीपदान और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया. बजरंग सेवक ट्रस्ट की शोभायात्रा में जयपुर का प्रसिद्ध जिया बैंड बुलाया गया था, जिसकी धुनों पर भक्त जमकर नाचे.
पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था
गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. भरतपुर सीओ पंकज यादव ने बताया कि सभी शोभायात्राओं में पुलिस का जाप्ता आगे और पीछे लगाया गया था. थानाधिकारी, क्यूआरटी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी निगरानी में लगे रहे. जलाशयों के पास गोताखोर और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए. यातायात व्यवस्था भी बदली गई, शाम 4 बजे के बाद शहर में दोपहिया, चारपहिया और ई-रिक्शा वाहनों की एंट्री रोक दी गई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment