Rajasthan Murder News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में युवक की हत्या के बाद पैदा हुआ सांप्रदायिक तनाव अब भी बरकरार है. मौत के घाट उतारे गए युवक का पोस्टमार्टम घटना के चौबीस घंटे बाद भी नहीं हो सका है. परिवार और इलाके के लोग सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. बीजेपी के स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा भी उनके साथ हैं.
दूसरी तरफ, कस्बे में आज और कल निकलने वाले मुहर्रम के ताजिया जुलूसों पर पाबंदी लगा दी गई है. इलाके के SDM ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर जुलूसों पर रोक लगाई है. हालांकि मुस्लिम समुदाय के लोग इस रोक का फिलहाल विरोध नहीं कर रहे हैं. उनका कहना है कि वह प्रशासन से बातचीत करेंगे और अगर राहत नहीं मिली तो फैसले का सम्मान करेंगे.
कस्बे में एक जगह पर इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया
विश्व हिंदू परिषद और दूसरे धार्मिक संगठनों के लोगों ने हत्या की घटना के विरोध में शाम को शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन किया है. कस्बे में एक जगह पर इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है. इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है. प्रशासन ने पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया है.
मौत के घाट उतारे गए युवक के परिवार वालों और आंदोलन कर रहे लोगों से प्रशासन की कई बार बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक की बातचीत में कोई रास्ता नहीं निकल सका है. प्रशासन परिवार वालों को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर जाने के लिए राजी करने की कोशिश में लगा हुआ है.
मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया
आर्थिक मदद देने और परिवार के किसी सदस्य को संविदा पर नौकरी दिए जाने को लेकर बातचीत हो रही है. इस घटना में मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही हैं. अफसरों का दावा है कि हालात पूरी तरह काबू में हैं. लोगों को समझने की कोशिश की जा रही है.
दूसरी तरफ, मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया है. आपसी विवाद में हुई घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की जा रही है. भीलवाड़ा प्रशासन के सामने मृतक के शव को उसके घर भेजना और कल रविवार को मुहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की चुनौती है.
भीलवाड़ा में बाकी जगहों पर मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है
हालांकि जहाजपुर कस्बे को छोड़कर भीलवाड़ा में बाकी जगहों पर मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है. जगह-जगह ताजिए के जुलूस निकाले जा रहे हैं. हालांकि बाकी जगहों के धार्मिक जुलूस पर प्रशासन की पैनी नजर है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
राजस्थान: भीलवाड़ा में तनाव कायम, युवक की हत्या के बाद मुहर्रम पर रोक, क्या सुलझेगा विवाद?
2