राजस्थान में आसमान से बरस रही आग! भरतपुर में 46 डिग्री पहुंचा तापमान, गर्मी से लोगों का बुरा हाल

by Carbonmedia
()

Rajasthn Heatwave: राजस्थान के भरतपुर जिले में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. मानो जैसे आसमान से आग बरस रही हो. भरतपुर में सोमवार (9 जून) को तापमान 46 .5 डिग्री तक पहुंच गया है. गर्मी से इंसान ही नहीं पशु- पक्षी भी विचलित है. ऐसे में लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं.  तेज गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. बाजार में कर्फ्यू जैसा लग रहा है.
बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए दोपहर में बाजार सुनसान नजर आ रहे है. लोग जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकल रहे है. तापमान 46 डिग्री से पार पहुंच गया है आसमान से आग बरस रही है. शरीर को झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर घर से बाहर निकल रहे है. बाजार में गर्मी से राहत पाने के लिए कोल्ड ड्रिंक , नींबू पानी ,जूस आदि तरल पदार्थ पीकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहे है. 
घर में कूलर -पंखे भी दे रहे गर्म हवामौसम विभाग द्वारा अगले दो – तीन दिन तापमान में बढ़ोतरी के साथ हीट वेव की सम्भावना व्यक्त की है. दिन में तापमान बढ़ने से शाम को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रहे है. शाम को भी लोगों को गर्म हवा तपाती रहती है. घर में कूलर-पंखे भी गर्म हवा दे रहे है. 
डॉक्टर्स ने दी ये सलाह वहीं इस भीषण गर्मी के बीच सीएमएचओ डॉ.गौरव कपूर ने कहा कि जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले. घर से बाहर निकलते समय शरीर को पूरी तरह से ढक कर निकले. तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करें. पेट दर्द ,उल्टी ,दस्त होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
डॉ. गौरव कपूर का कहना है की हीटवेव से अपना बचाव करना ही इसका सही उपचार है. उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय पूरी आस्तीन के कपडे पहने, सिर को ढक कर रखें, बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पहले से जिस बीमारी की दवा ले रहे है उन्हें लेते रहे.
ये भी पढ़ें: जोधपुर के उम्मेद सागर बांध पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, गाड़ियां तोड़ीं, पुलिसकर्मी घायल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment