राजस्थान में कितनी है सरकारी स्कूल के टीचर की सैलरी 

by Carbonmedia
()

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी न केवल एक सम्मानजनक पेशा मानी जाती है बल्कि यह नौकरी सैलरी और सुविधाओं के लिहाज से आज के युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय भी है. खास तौर पर महिलाओं के लिए यह एक सुरक्षित और स्थाई विकल्प बन चुका है. हर साल राज्य सरकार शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न ग्रेड्स में टीचिंग पदों पर भर्तियां निकालती है. इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित वेतनमान के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में सरकारी स्कूल के टीचर की सैलरी कितनी होती है और ग्रेड के अनुसार पूरा स्ट्रक्चर क्या है. 
बीएसटीसी के बाद मिलती है इतनी सैलरी
राजस्थान में प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए बीएसटीसी और प्री-डीएलएड कोर्स अनिवार्य होता है. यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के बाद उम्मीदवार थर्ड ग्रेड टीचर बनने का पात्र होता है. बीएसटीसी शिक्षक की शुरुआती बेसिक सैलरी पे लेवल 10 के अनुसार करीब 9,300 हजार से 33, 800 प्रति माह होती है, जो अनुभव और प्रमोशन के साथ 35, 000 रुपये तक पहुंच सकती है.  इसके साथ ही इन्हें विभिन्न भत्ते जैसे  एचआरए, सीसीए और अन्य अलाउंस भी मिलते हैं. कुल मिलाकर एक बीएसटीसी शिक्षक को बेसिक सैलरी का लगभग 34 प्रतिशत तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. जिससे उनकी कुल इनहैंड सैलरी और ज्यादा हो जाती है. 
ग्रेड के अनुसार राजस्थान में शिक्षकों की सैलरी
राजस्थान सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सैलरी उनके ग्रेड के अनुसार निर्धारित होती है. ग्रेड फर्स्ट के तहत आने वाले शिक्षकों को पे लेवल 12 में रखा जाता है. जिसमें उनका बेसिक वेतन 44, 300 प्रति माह होता है और ग्रेड पे 4, 800 निर्धारित है. वहीं ग्रेड सेकंड के शिक्षक पे लेवल 11 में आते हैं. जहां उन्हें 37,800 बेसिक सैलरी के साथ 4,200 पे ग्रेड पर मिलता है. थर्ड ग्रेड के शिक्षकों को पे लेवल 10 में रखा जाता है. जहां उनका बेसिक वेतन 33, 800 होता है और उन्हें ग्रेड पे 3,600 मिलते हैं. इन वेतनमानों के साथ-साथ शिक्षकों को अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं जिसकी जिससे उनकी इनहैंड सैलेरी और भी बेहतर हो जाती है. 
फर्स्ट ग्रेड टीचर को कितने मिलती है सैलरी
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत नियुक्त फर्स्ट ग्रेड शिक्षक को सातवें वेतन आयोग के अनुसार हर महीने करीब 53,687 से 57,678 रुपये तक इनहैंड सैलेरी मिलती है. इस पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 12 और ग्रेड पे 4,800 निश्चित है. ट्रेनिंग के दौरान भी इन्हें 27,660 तक स्टाइपेंड के रूप में दिया जाता है. 
कहां होती है सबसे ज्यादा वैकेंसी
राजस्थान में शिक्षा विभाग की तरफ से हर साल विभिन्न लेवल के शिक्षकों की भर्ती निकाली जाती है. बीएसटीसी पास करने वाला वाले उम्मीदवार को प्राइमरी स्कूल में जबकि बीएड जैसे हाई क्वालिफिकेशन वाले उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी और हाई स्कूल लेवल पर नियुक्त किया जाता है.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU की पहली म

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment