राजस्थान के सियासी गलियारे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इसके बाद मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा भी चर्चा का सबब बना हुआ है. इस मुलाकात और दौरे को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. लोग इन सियासी हलचलों को लेकर अपने-अपने कयास लगाते हुए दावे कर रहे हैं.
वसुंधरा राजे ने और पीएम मोदी के बीच बातचीत
वसुंधरा राजे ने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे और पीएम मोदी में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. दावा किया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बेहद खुश नजर आ रही थीं.
वसुंधरा राजे ने बीते 24 घंटे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक्स पर डाली गईं 12 पोस्ट को रीपोस्ट किया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही हैं.
अचानक तय हुआ भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा
वसुंधरा राजे की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ देर बाद ही राज्य के मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम अचानक तय हुआ. भजन लाल शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सीआर पाटिल और मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं.
राजस्थान को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक?
सीएम भजनलाल शर्मा का नई दिल्ली में ही रुकने का कार्यक्रम भी है. वसुंधरा राजे भी दिल्ली में ही हैं. इस बीच चर्चा है कि राजस्थान को लेकर रविवार (28 जुलाई) को नई दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है. यह बैठक संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अगुवाई में होने की जानकारी मिली है. इस बैठक में राजस्थान के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल भी मौजूद थे.
राजस्थान में मंत्रिमण्डल विस्तार?
चर्चा इस बात की है कि राज्य में बीजेपी की नई कार्यकारिणी और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी कवायद चल रही है. राज्य के कुछ मंत्री भी दिल्ली में ही है. कई बड़े मंत्री पिछले दिनों दिल्ली में ही डेरा जमाए हुए थे. अब देखना यह होगा कि इन सियासी हलचलों का कुछ अलग नतीजा भी देखने को मिलेगा या फिर यह सब सामान्य मुलाकात ही साबित होंगी.
राजस्थान में क्या चल रहा है? पहले वसुंधरा राजे और PM मोदी की मुलाकात, अब CM भजनलाल पहुंचे दिल्ली
1