राजस्थान के भरतपुर जिले में सड़कों की हालत खस्ता पड़ी हुई है. सड़क में हो रहे गहरे गड्ढे और बरसात में गड्ढों में पानी भर जाता है. खस्ता हाल सड़क पर गड्ढों के कारण खाद के कट्टों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसके साइड में जा रहे बाइक सवार मां-बेटे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, घटना भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के टोंटपुर-तुहिया गांव के बीच सड़क पर हुई, जब खाद से भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी. सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है. तभी गड्ढों में टायर जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई.
नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया
ट्रैक्टर ट्रॉली के साइड में जा रहे एक बाइक पर सवार मां-बेटा दब गए. ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को निकालकर जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सड़क में गड्ढों के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने पलटे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से खाद के कट्टे हटाकर उसमें दबे दोनों मां-बेटों को बाहर निकाला, जिनकी मौत हो गई. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और तलाश की जा रही है कि इस मलबे में कोई और तो दबा नहीं रह गया.
ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही
उद्योग नगर थाने के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि खाद के कट्टे लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें नीचे बाइक सवार दो लोगों की दबने से मौत हो गई है.
ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. दरअसल, शहर की ज्यादातर सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिनमें गहरे गड्ढे हैं और उनसे आए दिन हादसे हो रहे हैं.
राजस्थान में गड्ढों वाली सड़क बनी मौत की सौदागर, ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे बाइक सवार मां-बेटे, मौत
1