राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी अब गौशालाओं की हालत और गौ माताओं की संख्या को लेकर आमने-सामने है. राज्य की मौजूदा सरकार ने अशोक गहलोत राज में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए जैसलमेर जिले में संचालित 27 गौशालाओं में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार की जांच एसीबी को सौंप दी है.
अपने राज में संचालित गौशालाओं की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो से कराए जाने के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की मौजूदा सरकार गायों के नाम पर वोट तो लेती है लेकिन उन्हें गौमाताओं की कोई फिक्र नहीं है और ना ही वह कोई काम कर रही है.
वहीं राजस्थान के पशुपालन विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत का कहना है कि पूर्व की अशोक गहलोत सरकार में गौशालाओं के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाडा हुआ था. कई जगहों पर कागजों पर ही गौशालाएं चलाई जा रहीं थी. अधिक संख्या दिखाकर अनुदान लिया जा रहा था. जांच में खुलासा होने के बाद अब इन मामलों में कार्रवाई की जा रही है और शिकंजा कसा जा रहा है.
ACB को सौंपी गौशालाओं की जांच
उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में की गई गड़बड़ी की पहले ही जांच कराई जा रही थी. यहां अब 15 नई गौशालाओं की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो को सौंप दी गई है. एसीबी की जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही जिम्मेदार लोगों से वसूली भी होगी. मंत्री जोराराम कुमावत के मुताबिक गड़बड़ी को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
मंत्री कुमावत ने आगे कहा, “राज्य में इन दिनों एक करोड़ उनसठ लाख गोवंश हैं. आने वाले दिनों में बैलों की संख्या कम हो और गायों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो, इसके लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है.”
‘कांग्रेस राज में गौशालाओं की हालत थी खराब’
उनका कहना है कि इसके इंजेक्शन में अब अनुदान और बढ़ा दिया गया है. इस योजना में तेजी आने से गायों की संख्या बढ़ेगी, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. मंत्री ने यह भी कहा है कि कांग्रेस के राज में गौशालाओं की स्थिति बेहतर नहीं थी. हमारी सरकार उनकी स्थिति को और बेहतर करने का काम कर रही है.
‘वाहवाही पाना चाहती है बीजेपी सरकार’
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर और महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा है कि गौशालाओं की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो से कराकर सरकार सिर्फ प्रचार और वाहवाही पाना चाहती है. उनका आरोप है कि बीजेपी और उसकी सरकार को गायों से कतई कोई हमदर्दी नहीं है.
‘सरकार का गाय प्रेम सिर्फ दिखावा’
स्वर्णिम चतुर्वेदी ने आगे कहा कि सरकार गाय के नाम पर वोट तो लेती है लेकिन उनकी बेहतरी के लिए कोई काम नहीं करती है. बीजेपी का गौ माताओ के प्रति प्रेम सिर्फ दिखावा है. बरहाल इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों अब आमने-सामने है और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है.
राजस्थान में गौशालाओं पर गरमाई सिसायत, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
1