Rajasthan Agriculture Supervisor 2025: राजस्थान सरकार में कृषि विभाग में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए राज्य के कुल 1100 पदों को भरा जाएगा, जिनमें से 944 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 156 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं.
आयोग ने यह जानकारी दी है कि जल्द ही इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि, परीक्षा तिथि और अन्य सभी जरूरी जानकारियां दी जाएंगी.कौन कर सकता है आवेदन?B.Sc. (कृषि) या B.Sc. (कृषि उद्यान) की डिग्री होनी चाहिए. अगर किसी के पास B.Sc. नहीं है, तो 12वीं (कृषि विषय) से पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने-लिखने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए.उम्र सीमा क्या होगी?भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी. इसकी पूरी जानकारी विस्तृत विज्ञापन में दी जाएगी.वेतन और सुविधाएंइस भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अनुसार मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से मिलने वाले सभी भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
कहां से मिलेगी पूरी जानकारी?भर्ती प्रक्रिया, आवेदन तिथि, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकारियों के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहें. भर्ती के लिए अधिसूचना 16 जुलाई को जारी कर दी गई है. हालांकि अभी अन्य डेट्स की जानकारी मौजूद नहीं है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात
राजस्थान में निकली कृषि पर्यवेक्षक की 1100 भर्तियां, 12वीं और B.Sc. वाले करें तैयारी
9