Rajasthan Severe Heat: राजस्थान में गर्मी का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान 49 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हुए श्रीगंगानगर जिले में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. श्रीगंगानगर में इससे पहले साल 2018 में अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. चूरू और जोधपुर समेत तमाम अन्य जिलों में भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया. भीषण गर्मी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
राजस्थान में शुक्रवार को भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई कि शनिवार से राज्य के कई इलाकों में मानसून पूर्व मौसमी गतिविधियां शुरू होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी.
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे अधिक है. शहर में 14 जून 1934 को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
किस जिले में कितना चढ़ा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, चुरू में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, फलोदी व बाड़मेर में 46.2 डिग्री, पिलानी में 45.4 डिग्री, लूणकरणसर में 45.2 डिग्री, पाली व फतेहपुर में यह 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.9 डिग्री, संगरिया में 44.6 डिग्री, झुंझुनू में 44.5 डिग्री, नागौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व मौसमी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने का अनुमान है.
विभाग ने बताया कि जोधपुर, बीकानेर संभाग में लू का दौर जारी रहने और दोपहर बाद कुछ इलाकों में बादल गरजने, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के ट्रेनिंग कैंप का अमित शाह करेंगे उद्घाटन, सीएम मोहन यादव समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर, पाकिस्तान से सटे इस जिले में तापमान 49 डिग्री के पार
11