राजस्थान में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने की राज्य सरकार की योजना एक बार फिर से शुरू हो गई है.इसके तहत बुधवार को तकरीबन 800 बुजुर्ग श्रद्धालुओं को स्पेशल एसी ट्रेन के जरिए रामेश्वरम के लिए रवाना किया गया.श्रद्धालुओं का रामेश्वरम का यह सफर एक हफ्ते में पूरा होगा.
राजस्थान सरकार न सिर्फ श्रद्धालुओं को मुफ्त में ट्रेन का सफर करा रही है, बल्कि पूरी यात्रा में उनके खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम भी सरकार की तरफ से ही किया जा रहा है.
इस स्पेशल ट्रेन को बुधवार शाम राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर उन्होंने स्टेशन पहुंचे तीर्थ यात्रियों को फूलों की माला देकर उनका अभिनंदन भी किया.यह स्पेशल ट्रेन 12 कोच की है.इसमें एक पैंटी कार भी है.ट्रेन के कोच में राम दरबार भी स्थापित किया गया है.
मंत्री जोराराम कुमावत ने क्या कहा?
मंत्री जोराराम कुमावत ने इस मौके पर बताया कि सरकार ने इस बार 30 के बजाय 56 हजार तीर्थ यात्रियों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का फैसला किया है. इसके अलावा यह पहली बार होगा जब सभी श्रद्धालुओं को स्लीपर के बजाय एसी ट्रेन से ही यात्रा कराई जाएगी.
पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कराया जाएगा
तकरीबन छह हजार श्रद्धालुओं को हवाई जहाज के जरिए नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कराया जाएगा. आगे की यात्राओं में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को अगले दो हफ्तों में ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
रामेश्वरम जाने वाली ट्रेन का सफर करने वाले श्रद्धालुओं ने मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए राजस्थान सरकार का आभार जताया है और सीएम भजनलाल शर्मा को साधुवाद दिया है.श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन के पवित्र महीने में उन्हें मुफ्त तीर्थ यात्रा कराकर राजस्थान सरकार ने बेहद पुण्य का काम किया है.श्रद्धालुओं का कहना है कि उनका एक हफ्ता भक्तिमय माहौल में बीतेगा.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: माउंट आबू की होटल के रिसेप्शन में पहुंचा भालू और फिर…, पूरी घटना CCTV में कैद