राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को इन 5 विभागों में निकाले गए पदों की प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की गई। इनमें सबसे ज्यादा 6500 पद माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के हैं। वरिष्ठ अध्यापक के पदों के लिए अगले साल 12 से 16 जुलाई को एग्जाम होगा। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- आयोग भर्ती के एग्जाम की एडवांस प्लानिंग कर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुए हैं और एग्जाम की प्रस्तावित डेट घोषित कर दी गई है। कैंडिडेट्स योग्यता होने पर ही करें आवेदन
RPSC सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- सहायक कृषि अभियंता पद के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त और पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच पद के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। मेहता ने बताया- कैंडिडेट आवेदन करते समय योग्यता का विशेष ध्यान रखें। जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की सभी शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता और अनुभव के आवेदन करने पर आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है। ऐसे करें अप्लाई ………………
ये खबर भी पढ़िए…
राजस्थान में 16 हजार 434 पदों पर होगी भर्ती:5 विभागों में RPSC ने निकाली वैकेंसी; जानें- कब से कर सकते हैं आवेदन राजस्थान में 16 हजार 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। पूरी खबर पढ़िए
राजस्थान में 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती:RPSC ने जारी की 5 परीक्षाओं की तारीख, जानें- कब होगा सीनियर टीचर का एग्जाम
3