IPL 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम के करीब छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनमें बाकी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक किसी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कप्तान संजू सैमसन को लेकर हो रही है. सैमसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स सहित और भी कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई है.
सैमसन लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और कप्तान के रूप में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शायद वो और राजस्थान की टीम एक-दूसरे से अलग होने का सोच रहे हैं. टीम के पास ध्रुव जुरेल जैसा एक और अच्छा विकेटकीपर-बल्लेबाज है, जो आने वाले समय में सैमसन की जगह ले सकते हैं.
चेन्नई और कोलकाता को है एक अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है. सीएसके के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी अगले सीजन की शुरुआत में लगभग 45 साल के हो जाएंगे, ऐसे में टीम को उनके बाद एक अच्छा खिलाड़ी चाहिए. वहीं केकेआर को क्विंटन डिकॉक और रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. उन्हें एक अच्छे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत है.
आईपीएल की ट्रेड विंडो 4 जून से खुल गई है और यह 2026 की नीलामी से एक हफ्ता पहले तक चलेगी. इस दौरान टीमें आपस में खिलाड़ियों की ट्रेडिंग कर सकती हैं.
राजस्थान की टीम से बाकी टीमों ने ट्रेडिंग के लिए किया संपर्क
राजस्थान के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “हमसे कई टीमों ने संपर्क किया है और हमने भी कई टीमों से बात की है. सभी टीमें अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं.”
सूत्र ने आगे बताया, “ट्रेड में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर टीम अपनी टीम को मजबूत करने वाली किसी भी चीज के लिए तैयार है, मुझे नहीं लगता कि राजस्थान इससे अलग होगा. कई मालिक हैं जो नियमित समय पर ट्रेड के लिए एक-दूसरे से संपर्क करते हैं.”
यह भी पढ़ें- कलकत्ता हाईकोर्ट से मोहम्मद शामी को लगा बड़ा झटका, पत्नी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये
राजस्थान रॉयल्स के पीछे हाथ धोकर पड़ीं बाकी IPL टीम! इस खिलाड़ी को हथियाना चाहती है CSK; जानें मामले की डिटेल्स
1