Rajasathan SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर राजस्थान में राजनीति गरमा रही है. मौजूदा भजनलाल सरकार इस भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच करवाने का दावा रही है. SOG इस मामले की जांच कर रही है. SOG कई ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रही है. वही विपक्ष के कई नेता SI भर्ती परीक्षा-2021 निरस्त करने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे है.
SI भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक नकल माफियाओ ने बदमाशी व बेईमानी से इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. ऐसे अभ्यर्थियों का दंश आज का बेरोजगार काबिल व ईमानदार युवा ठगा हुआ महसूश कर रहा है.
जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल SI भर्ती परीक्षा-21 को निरस्त करने की मांग को लेकर जयपुर में धरने पर है. वही इस भर्ती को निरस्त नहीं किया जाए. इसको लेकर सर्व समाज की और से महिलाओं व पुरुषो ने राजपूत मारवाड़ समाज के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगठा के नेतृत्व में सड़को पर उतर कर जोधपुर में रैली निकाल प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
’दोषी है उन पर कार्रवाई की जाए'
जोधपुर में SI भर्ती यथावत रखने की मांग को लेकर सर्व समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा. इस दौरान सर्व समाज के लोगों का कहना था कि जो दोषी है उन पर कार्रवाई की जाए जो साथ ही सर्व समाज ने चेतावनी दी कि यदि सरकार SI भर्ती निरस्त करती है तो सर्व समाज सड़कों पर उतरेगा और प्रदर्शन करेगा.
प्रदर्शन में शामिल हो होने पहुंची पूनम राठौर ने फबकते हुए कहा कि मेरे पति धर्मेद्र सिंह शेखावत का चयन हुआ, उन्होंने बहुत मेहनत की इस भर्ती को यथावत रखें जो दोषी है उन्हें ही सजा मिले, निर्दोषों को सजा ना दें, मेरी मम्मी रोज सुबह शाम उनसे पूछती है और यह कहते हुए पूनम राठौर फबक पड़ी.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है कि भर्ती को किसी भी हालत में रद्द नहीं करें और यथावत रखें.
ये भी पढ़ें: ’सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED के निशाने पर लाया गया क्योंकि…’, अशोक गहलोत ने कर दिया बड़ा दावा