UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार विवाद का उनके नाम नहीं बल्कि उनकी पत्नी भानवी सिंह और उनके सास-ससुर के बीच का है. भानवी सिंह के माता-पिता रवि प्रताप सिंह और मंजुल सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी बेटी भानवी से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है.
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के माता-पिता ने भानवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें संपत्ति हड़पने, मारपीट, धमकी देने और यहां तक कि उनके खाने में जहर मिलाने की कोशिश शामिल है. हाल ही में भानवी सिंह लखनऊ के हजरतगंज स्थित अपनी बहन साध्वी सिंह के फ्लैट पर अपने माता-पिता से मिलने पहुंचीं. दरवाजा न खुलने पर भानवी ने वहां हंगामा किया, जिसके बाद साध्वी ने पुलिस को बुलाया. साध्वी का दावा है कि भानवी संपत्ति के लालच में उन्हें और उनके माता-पिता को परेशान कर रही हैं.
भानवी ने खाने में जहर मिलाने की कोशिश की
लखनऊ पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को दिए पत्र में रवि प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि भानवी संपत्ति के लिए उन्हें और उनकी बेटी साध्वी सिंह को बार-बार परेशान कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि भानवी ने उनकी पावर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग कर बिना अनुमति के करोड़ों की संपत्ति बेच दी और उनकी मां मंजुल सिंह के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भानवी ने उनके खाने में जहर मिलाने की कोशिश की और नौकरों को रिश्वत देकर उनके खिलाफ साजिश रची.
वहीं रवि प्रताप ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ साल पहले भानवी और प्रत्युषा ने उनके घर में ताला तोड़ा और गद्दे जलाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि भानवी और प्रत्युषा उनकी निगरानी कर रही हैं और उनके नौकरों को रिश्वत देकर उनके खिलाफ साजिश कर रही हैं. इस घटना से परिवार में तनाव बढ़ गया है और बहन साध्वी सिंह ने भी भानवी के व्यवहार की शिकायत की.
पुलिस से तत्काल सुरक्षा और कार्रवाई की मांग
भानवी सिंह के माता-पिता ने मांग की है कि भानवी और प्रत्युषा को उनके घरों के पास आने से रोका जाए. अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, उन्होंने पुलिस से तत्काल सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है. क्योंकि वे अपनी जान और संपत्ति के लिए खतरे में महसूस कर रहे हैं.
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- हमें उससे…
2