Raja Raghuvanshi Killed: सीएम मोहन यादव ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्य प्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है. मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है. मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं.
सीएम के मुताबिक इस प्रकरण में सीबीआई जांच के आदेश देने के लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है. सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के इंदौर का एक कपल शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग गया था, लेकिन वापस नहीं आया. दरअसल शिलांग में हनीमून मनाने पहुंचे नवविवाहित करोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई से गायब थे. लापता होने के 11 दिन बाद एक गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ.
अब इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि युवा कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी. सोमवार (02 जून) को वेइसाडोंग फॉल्स की एक घाटी में उनकी लाश सड़ी-गली हालत में मिली थी. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या ‘दाओ’ एक प्रकार के बड़े आकार के चाकू से की गई थी. वहीं, उनकी पत्नी सोनम का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें: MP पुलिस भर्ती परीक्षा में आधार डेटा घोटाला, UIDAI की सख्ती से जांच में रुकावट