Raja Raghuvanshi Murder Case: देश भर में चर्चा का विषय बने हनीमून मर्डर मिस्ट्री राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय की शिलांग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को पुलिस हत्याकांड के आरोपी विशाल को किराए पर कमरा दिलवाने वाले ब्रोकर शीलोम जेम्स को लेकर ओल्ड पलासिया नाले पर पहुंची और शीलोम को नाले में उतारा गया.
यह जगह जेम्स ने ही पुलिस को बताई थी. जब पुलिस जेम्स को लेकर नाले में उतरी तो सफेद थैले में बंद पिस्टल और सोनम के मोबाइल के अलावा कुछ दस्तावेज भी जब्त हुए हैं. इस बात की पुष्टि शिलांग के एस आई टी के एक अधिकारी ने की.
वहीं पिस्टल मिलने के बाद मृतक राजा के भाई बिपिन का कहना है कि सोनम के सामान में पिस्टल जब्त की गई है और ब्रोकर जेम्स की कार से एक लाख रुपए भी जब्त हुए हैं जो हवाले का पैसा हो सकता है. विपिन ने शंका जाहिर की है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए प्लान सी भी बना रखा था.
वह सेल्फी प्वाइंट से धक्का देने में कामयाब नहीं हो पाई तो उसने राजा के तीन दोस्तों से हत्या करवा दी यदि वे भी हत्या ना कर पाते तो वह पिस्टल से राजा को मार देती यह उसका प्लान सी हो सकता है.
इसे भी पढ़े: MP: छिंदवाड़ा में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से की हत्या, मां ने कराई FIR, टूटी लाइट को लेकर हुआ विवाद
राजा रघुवंशी के लिए प्लान सी था तैयार? शिलॉन्ग में राजा की हत्या को अंजाम नहीं देते तो…
3