राजा रघुवंशी-सोनम और राज कुशवाहा मामले पर नेहा सिंह राठौर का बड़ा बड़ा बयान, ‘जो लोग अपनी बेटी की…’

by Carbonmedia
()

Neha Singh Rathore On Sonam Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर सोनम को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, जिस पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद जिस तरह से औरतों को अपमानित किया जा रहा है, वो उनके साथ अन्याय करना है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हत्याएं पुरुष और महिला दोनों की हुई है. ऐसे में किसी एक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना नहीं चाहिए. 
नेहा सिंह राठौर ने एक वीडियो शेयर कर इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘संबंध नहीं निभ रहे तो तलाक देकर अलग हो जाइए, हत्या करके जेल मत जाइए. विवाह की व्यवस्था जितनी पुरानी है, विवाहेतर संबंधों और उसके चलते होने वाली हत्याओं का इतिहास भी उतना ही पुराना है. ऐसे में इसके लिए सिर्फ औरतों को अपमानित करना उनके साथ अन्याय करना है.”
सोनम मामले को बताया बेहद गंभीरसोनम रघुवंशी मामले पर भोजपुरी गायिका ने कहा कि जो लोग अपनी बेटी की शादी अपने पसंद के लड़के से कराते हैं और दहेज के लिए बेटे की प्रेमिका को छुड़वा देते हैं, आजकल उन लोगों में डर का माहौल है. बीते दिनों में जिस तरह से शादीशुदा पतियों की जघन्य तरीके से हत्या की गई है, उससे साबित करने की कोशिश हो रही है कि सभी महिलाएं साजिशकर्ता हैं और सभी पतियों को पत्नियों से डरने की जरुरत है. ये बेहद गंभीर बात है, जिसे मजाकिया तरीके से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है.

संबंध नहीं निभ रहे तो तलाक़ देकर अलग हो जाइए…हत्या करके जेल मत जाइए.विवाह की व्यवस्था जितनी पुरानी है, विवाहेतर संबंधों और उसके चलते होने वाली हत्याओं का इतिहास भी उतना ही पुराना है.ऐसे में इसके लिए सिर्फ़ औरतों को अपमानित करना उनके साथ अन्याय करना है.#SonamRaghuvanshi… pic.twitter.com/P0Yok59MOA
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 10, 2025

नेहा राठौर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि जीवनसाथी की हत्या सिर्फ महिलाओं ने की है, आंकड़े उठाकर देखेंगे तो पुरुषों के हाथ ज्यादा खून से सने मिलेंगे, लेकिन चिंता की बात है कि अब महिलाएं भी इसमें शामिल हो रही हैं. समाज में विवाह के बाद संबंधों के चलते पुरुषों और महिलाओं दोनों की हत्या हुई है. ऐसे में सिर्फ पुरुष या महिला को जिम्मेदार बताना गलत है. अगर कोई पुरुष, गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी की हत्या करता है तो क्या इससे वो गर्लफ्रेंड बच सकती है या फिर कोई पत्नी, प्रेमी के लिए पति की हत्या करती है तो क्या इसमें उस प्रेमी की भूमिका से इनकार किया जा सकता है. 
भोजपुरी गायिका ने कहा कि अगर साथ निभ नहीं पा रहा है तो अलग हो जाइए. तलाक लेकर सुकून से अलग रहिए, समाज की चिंता करने की जरुरत नहीं है. अपनी जिंदगी का सुकून बचाइए, एक दूसरे को ड्रम, फ्रिज और सूटकेस में भरने से बेहतर है अलग हो जाएं. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment