Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में लिया. शिलोम पर आरोप है कि उसने आरोपी विशाल चौहान को किराए पर फ्लैट दिया, जिसमें हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी छिपी हुई थी. इस मामले में पुलिस को एक ऑटो चालक से अहम सुराग मिले.
रैपिडो ऐप से बुक इस ऑटो को 3 मई को नंदबाग से बैग लेकर रवाना किया गया था, जिसे हीराबाग में एक युवक ने रिसीव किया. जांच में स्पष्ट हुआ कि यही बैग राजा और सोनम का था, जो घटना के बाद फ्लैट में छिपा दिया गया था.
बैग में मिले 5 लाख कैश, सोने की चेनएसआईटी टीम ने 3 से 10 जून तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें शिलोम अपनी कार में बैग लेकर जाते हुए कैद हुआ. यह वही बैग था, जिसमें देसी पिस्टल, पांच लाख रुपये, राजा की चेन, मोबाइल, सोनम के कपड़े और आभूषण रखे गए थे.
राजा को पहले गोली मारने की साजिश रची गई थी. इसके लिए राज ने सिकलीगर से पिस्टल खरीदी थी, लेकिन बाद में प्लान बदल दिया गया और गला घोंट कर हत्या करने का प्लान बनाया गया.
पुलिस की खबर मिलते ही भागने लगा शिलोमजब एसआईटी ने शिलोम को पूछताछ के लिए फोन किया तो वह बचने की कोशिश करता रहा और अंततः फोन बंद कर भागने लगा. इसकी सूचना शिप्रा थाना पुलिस को दी गई और टोल नाके पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में शिलोम ने कबूला कि उसने बैग घर में छिपाकर रखा था. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया और फिर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.
अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि शिलोम ने न सिर्फ फ्लैट उपलब्ध कराया, बल्कि साक्ष्य छुपाने और आरोपी की मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी वजह से उसे केस में सह अभियुक्त बनाया गया है और जल्द ही शिलांग ले जाया जाएगा.
राजा रघुवंशी हत्याकांड: ऑटो वाले ने खोल दिया ‘काले बैग’ का राज़, अब सोनम को फ्लैट देने वाला डीलर करेगा खुलासा
6