इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और राज के सबूत मिटाने वाले प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को शिलांग कोर्ट ने जमानत दे दी. इससे पहले मकान मालिक और चौकीदार को भी जमानत मिल चुकी है, अब राजा का परिवार जांच में चूक होने का आरोप लगा रहा है.
राजा रघुवंशी का परिवार आरोपी राज और सोनम को इन जमानतों से लाभ मिलने की उम्मीद जता रहा है, परिजनों को अंदेशा है कि दोनों मुख्य आरोपियों को भी जल्द ही जमानत मिल सकती है और न्याय की उम्मीद कम हो रही है.
शिलोम जेम्स को जमानतबता दें कि इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में साक्ष्य मिटाने वाले आरोपी शिलोम जेम्स को शिलांग कोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद अब राजा का परिवार न्याय की आस लगाए बैठा है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि जिस प्रकार से साक्ष्य मिटाने वाले शिलोम जेम्स को जमानत दे दी गई उससे न्याय की उम्मीद कम हो रही है.
‘शिलांग पुलिस की जांच में चूक’इससे पहले इंदौर में छुपकर जिस मकान में आरोपी सोनम, विशाल आनंद ने फरारी काटी इस मकान मालिक और चौकीदार को भी चालान पेश होने से पहले ही जमानत दे दी गई, इससे लगता है की शिलांग पुलिस की जांच में कहीं न कहीं चूक हुई है.
सोनम और भाई गोविंद की हुई थी बातवहीं आरोपी सोनम के भाई गोविंद द्वारा सोनम से जेल में बात करने की ऑडियो के बारे में विपिन का कहना है कि सोनम और उसका परिवार अब संयुक्त रूप से बात कर रहे हैं.
‘सोनम का परिवार उसके साथ’विपिन ने कहा कि जेल में सोनम को दस मिनट बात करने की इजाजत है, इसका एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनम और गोविंद जेल में बात कर रहे हैं, इससे लगता है कि सोनम का परिवार अब उसके साथ है और हमें न्याय नहीं मिल पाएगा.
राजा रघुवंशी हत्याकांड के इस आरोपी को जमानत, परिवार बोला- ‘न्याय की उम्मीद कम’
1