Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में SIT टीम ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी से भी सोनम को दिए गए गहनों को लेकर पूछताछ की गई.
दरअसल इंदौर से जुड़े चर्चित केस राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर शिलांग SIT की टीम एक बार फिर शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर आई हुई है. टीम ने कार्रवाई करते हुए रतलाम स्थित शिलोम जेम्स के ससुराल से तलाशी के दौरान सोनम और राजा रघुवंशी की सोने की ज्वेलरी जब्त की है.
राजा रघुवंशी के भाई को क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया
जब्ती के बाद ज्वेलरी की पहचान के लिए राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को रविवार रात क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया. SIT टीम ने विपिन से करीब आधा घंटे तक पूछताछ की और उसे जब्त की गई ज्वेलरी दिखाई गई. बताया जा रहा है कि ज्वेलरी की शिनाख्त के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है.
वही राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि शिलांग पुलिस के क्राइम ब्रांच थाने बुलाया गया था. करीब 20 मिनट तक बातचीत की गई. उन्होंने राजा की शादी के दौरान सोनम को दी गई ज्वेलरी के बारे में पूछताछ की. विपिन रघुवंशी ने कहा कि हमने उन्हें फोटो और वीडियो उपलब्ध करवाए.
सोनम ने एक बैग रतलाम ले जाकर छिपाया था – सूत्र
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने लसूड़िया इलाके से एक बैग लेकर रतलाम ले जाकर उसे छिपाया था. फिलहाल शिलांग पुलिस इस केस की तह में जाने की कोशिश में जुटी है और सोमवार को एक बार फिर विपिन रघुवंशी को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
पुलिस की जांच फिलहाल जारी है और राजा के परिवार का दावा है कि पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए गहन और निष्पक्ष जांच जरूरी है. परिवार का यह भी कहना है कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक राजा को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT का शिकंजा, रतलाम में ज्वेलरी बरामद, क्या खुलेगा एक और राज?
5