1
भास्कर न्यूज | अमृतसर रणजीत एवेन्यू में पुराने झगड़े को खत्म करने के लिए पहले युवक को बुलाया, फिर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने 7 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान दिव्याम सेठी निवासी लोहारका रोड, चतनिया सेठी, ध्रुव अग्रवाल, अर्पित और भूमित के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में हरसिमर निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू ने बताया कि 28 जुलाई शाम दशहरा ग्राउंड रणजीत एवेन्यू में खाने-पीने के लिए आया था कि शाम 7.45 बजे दिव्याम सेठी ने कॉल करके कहा कि 27 जुलाई को वेरका बाईपास पर आपसी बहस हुई थी, उस झगड़े को खत्म करते हैं। यह कहकर उसे दशहरा ग्राउंड नजदीक बुलाया और फिर मारपीट की।