कैथल जिले के राजौंद में हरियाणा सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 जुलाई को नगरपालिका राजौंद की ओर से एमडी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका सचिव नरेंद्र शर्मा ने शिरकत की। जहां स्वच्छता होगी, लोग स्वस्थ रहेंगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता भगवान का दूसरा रूप है। जहां स्वच्छता होगी, वहां बीमारियां नहीं फैलेगी और लोग स्वस्थ रहेंगे। प्रदीप कुमार ने बरसात के मौसम में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। यदि आसपास सफाई रहेगी और गंदा पानी नहीं रुकेगा, तो बीमारियां नहीं फैलेगी। बच्चों से जागरूक करने की अपील स्कूल प्रबंधक देश राज और प्रधानाचार्य राजेश ने भी बच्चों को स्वच्छता अभियान में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र शर्मा ने बच्चों से आह्वान किया कि वे न सिर्फ स्कूल में बल्कि घर के आसपास भी सफाई रखें। साथ ही अपने दोस्तों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी पहल समाज और देश के लिए मिसाल बन सकती है।
राजौंद में नगर पालिका ने चलाया स्वच्छता अभियान:सचिव नरेंद्र शर्मा ने की शिरकत, बच्चों को दी सफाई की सीख
1