कैथल जिले के राजौंद के पूंडरी चौक स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और समाज सेवक शामिल हुए। थाना प्रभारी राजकुमार ने एसपी के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। परिवार पर पड़ता है दुष्प्रभाव राजकुमार ने बताया कि नशे का दुष्प्रभाव व्यक्ति के साथ उसके पूरे परिवार पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशे से शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है। इनमें अधिकतर युवा होते हैं। सभ्य समाज में नशे का स्थान नहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सभ्य समाज में नशे के लिए कोई स्थान नहीं है। पुलिस नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए ऐसे अभियान चलाती रहेगी।
राजौंद में पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान:थाना प्रभारी ने युवाओं को किया जागरूक, आर्थिक और शारीरिक नुकसान
7