राज्यसभा को लेकर अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस-BJP पर तंज, ‘मैं उलझा कर रखना चाहता था कि…’

by Carbonmedia
()

Arvind Kejriwal Speech: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस-बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने लुधियाना पश्चिम सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत पर कहा कि हम पंजाब की तरक्की के लिए वोट मांग रहे थे और काग्रेस-बीजेपी वाले किस लिए वोट मांग रहे थे? उनका एक ही मुद्दा था, वो एक ही मुद्दे पर वोट मांग रहे थे, केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोकना है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”कांग्रेस-बीजेपी कहती थी कि संजीव अरोड़ा अगर जीत गया तो केजरीवाल राज्यसभा चला जाएगा. केजरीवाल को राज्यसभा जाने से रोको. एक दिन भगवंत मान ने मुझसे पूछा कि आपको राज्यसभा जाना है, तो मैंने कहा कि नहीं जाना है. तो उन्होंने कहा कि बाहर जाकर सफाई दे दो कि नहीं जाना है. मैंने उनसे कहा कि इसी मुद्दे पर दोनों को चुनाव लड़ने दो, मैंने कहा कि चुनाव के बाद बताएंगे कि नहीं जाऊंगा.”
मैं उन्हें उलझा कर रखना चाहता था- केजरीवाल
उन्होंने कहा, ”मैंने चुनाव के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मैं राज्यसभा नहीं जाऊंगा. चुनाव के समय मैं उन्हें उलझा कर रखना चाहता था. अरे जनता को कोई लेना देना नहीं है कि केजरीवाल राज्यसभा जाएगा या नहीं. जनता को 100 समस्या होती है, बिजली, पानी सड़क की कोई भी पार्टी बात नहीं करती है. ये बीजेपी-कांग्रेस में सेटिंग है.” 
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर हुए विधानसभा उप-चुनाव में आप के संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु को हराया. अरोड़ा राज्यसभा सांसद थे. जीत के बाद उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आप किसे राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाती है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात गया तो पूछा कि बीजेपी और कांग्रेस का रिश्ता क्या कहलाता है, कुछ ने कहा कि भाई-बहन है. कुछ ने कहा कि पति-पत्नी है. ये दोनों न तो भाई-बहन हैं और न ही पति-पत्नी हैं. ये दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं, रात के अंधेरे में छिप-छिपकर मिलते हैं. सारे गलत काम करते हैं. मिलकर चुनाव लड़ते हैं, शादी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि समाज को ये पसंद नहीं है. दिल्ली में भी ये लोग मिलकर लड़े. पंजाब में भी ये लोग मिलकर लड़ रहे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment