समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान टोके जाने से नाराज दिखीं. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग ले रहीं जया बच्चन राज्यसभा में पहले तो सत्ता पक्ष से आ रही आवाज पर नाराजगी जताई, फिर साथ में बैठीं शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से कहा कि उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश नहीं करें.
इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी मुंह छुपाते हुए तेज हंसीं. इस दौरान संसद में अन्य सांसद भी हंसते दिखे.
जया बच्चन का सरकार पर निशाना
इसके बाद जया बच्चन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”राज्यसभा में छापी ठोककर कहा गया कि अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद आतंकवाद खत्म हो गया है. क्या हुआ? जो पहलगाम में यात्री गए, वो उसी भरोसे से गए थे.” जब जया बच्चन ने ये बात कही तो प्रियंका चतुर्वेदी मेज थपथपाती दिखीं.
सरकार ने माफी नहीं मांगी- जया बच्चन
जया बच्चन ने कहा, ”लोगों को लगा कि कश्मीर तो हमारे लिए जन्नत है, मिला क्या उनलोगों को. आपने जो वादा किया था उस भरोसे को आपने तोड़ा है. वो परिवार के लोग आप लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे. आपके अंदर वो मानवता नहीं है, आपने उनसे माफी मांगी? सरकार आपकी सुरक्षा करने में नाकाम रही, मैं माफी मांगता हूं. तो आज ये नहीं होता.”
जया बच्चन ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, ”मैं आपलोगों को बधाई दूंगी कि आप लोगों ने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का, जो मारे गए, जिनकी पत्नी रह गए.”
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को सेना ने अंजाम दिया. इसको लेकर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हुई.