Ashish Shelar On Raj Thackeray: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एकजुटता पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इसे चुनावी डर से उपजा गठबंधन बताया और कहा कि दो परिवार साथ आए, यह अच्छी बात है. अब दो राजनीतिक पार्टी साथ आती हैं या नहीं, यह उन्हें तय करना है. अगर साथ आती भी हैं तो बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है.
बीजेपी नेता ने शनिवार को हुए कार्यक्रम में ठाकरे बंधुओं के भाषण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जहां तक कल के कार्यक्रम का सवाल है, एक नेता का भाषण अधूरा था और दूसरे का अप्रासंगिक. बात ‘म मराठी’ की नहीं, ‘म महानगरपालिका’ और ‘म महत्वाकांक्षा’ की है.
‘अगर गरीब के बच्चे तीसरी भाषा सीखना चाहें तो…’
तीसरी भाषा के मुद्दे को लेकर शेलार ने ठाकरे परिवार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुद्दा यह नहीं कि आपने कौन से स्कूल में पढ़ा. मुद्दा यह है कि आपके बच्चे जिन स्कूलों में पढ़ते हैं, वहां उन्होंने तीसरी भाषा सीखी. लेकिन अगर गरीब के बच्चे तीसरी भाषा सीखना चाहें तो आपको आपत्ति होती है. आपके बच्चे बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढ़ते हैं, न आपको वहां ‘तीसरी भाषा’ से दिक्कत है, न ‘बॉम्बे’ शब्द से.
शेलार ने ठाकरे बंधुओं पर ‘दोहरा रवैया’ अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्मों में आपको खान का सहारा लेना होता है और अपने राजनीतिक मंचों पर जावेद अख्तर को बुलाना होता है.
‘पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारी जाती है…’
राज ठाकरे की उस बयान पर कि ‘गैर मराठी को पीटो लेकिन वीडियो मत बनाओ’, पर शेलार ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, पहलगाम में धर्म पूछकर गोली मारी जाती है, यहां भाषा पूछकर मारना हो रहा है क्या, इससे आपको पीड़ा नहीं होती? अगर आप मराठी-ग़ैर मराठी के नाम पर हिंदुओं को पिटवाएंगे तो बीजेपी यह सहेगी नहीं.राज-उद्धव का डर हुआ उजागर- शेलार
शेलार ने कहा, राज ठाकरे के अमित शाह पर टिप्पणी उनके मन के डर को दर्शाता है. चुनाव में हार का डर दोनों को एक कर रहा है. उन्होंने उद्धव ठाकरे के भाषण पर भी तंज कसते हुए कहा, उनका भाषण रुदाली जैसा था.
बीजेपी नेता ने डीएमके नेता स्टालिन का हवाला देते हुए कहा, चाहे स्टालिन हों या ठाकरे बंधु, यह लोग अपने बच्चों को तीसरी भाषा सिखाएंगे लेकिन दूसरों के बच्चों को सीखने नहीं देंगे. इनको हम समय पर जवाब देंगे.आशीष शेलार ने पूरे घटनाक्रम को ठाकरे बंधुओं की राजनीतिक हताशा और अवसर का परिणाम बताते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि बीजेपी मराठी अस्मिता के नाम पर हिंसा या भाषा आधारित विभाजन को बर्दाश्त नहीं करेगी.
राज ठाकरे के बयान पर आशीष शेलार बोले, ‘पहलगाम में धर्म पूछकर मारा जाता है, यहां भाषा पूछकर…’
4