Abu Azmi On Raj Thackeray: महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोलने पर दुकानदार की पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से निवेदन करता हूं कि सख्ती के साथ कानून लागू करना चाहिए.
मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने मीडिया से कहा, ”एमएनएस के लोगों ने कानून का मजाक बना कर रख दिया है, उन्हें लगता है कोई भी सरकार आए, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. इसके पहले एमएनएस के लोगों ने कई टैक्सी और रिक्शा वालों को मारा और कई हत्याएं हुई, लेकिन आज तक MNS के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है.”
MNS ने कानून का मज़ाक बना रखा है। इन्होंने हमेशा भाषा और प्रांत के नाम पर हिंसा की है — जिसमें लोगों की हत्याएँ तक हुई हैं। मीरा रोड की घटना में MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के खिलाफ वहाँ के परप्रांतीयों ने शांतिपूर्ण मोर्चा निकाला, लेकिन अब उसके विरोध में MNS का प्रदर्शन पूरी… pic.twitter.com/zK685aINmd
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) July 8, 2025
उन्होंने कहा, ”हाल ही में MNS के लोगों ने मीरा रोड में एक दुकानदार को मारा, लेकिन अच्छा हुआ वो ताकतवर था, टैक्सी या रिक्शा वाला नहीं था वरना इतने लोग एक साथ नहीं आते. अच्छा था की प्रदर्शन किया. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए.”
अबू आजमी ने कहा, ”मीरा रोड की घटना में MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के खिलाफ वहां के परप्रांतीयों ने शांतिपूर्ण मोर्चा निकाला, लेकिन अब उसके विरोध में MNS का प्रदर्शन पूरी तरह गैरकानूनी है. मराठी भाषा का हम पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जो मराठी नहीं बोल पाता, उस पर हिंसा करना किसी भी सूरत में जायज़ नहीं है.”
उन्होंने कहा, ”मराठी का अपमान कौन कर रहा है और जो अपमान कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.”