मेहरबान थाना क्षेत्र में गुज्जर भवन के पास वीरवार रात एक्टिवा सवार दो युवकों ने पत्नी के साथ सैर पर निकले नेपाली मूल के तिलक राज (40) की चाकुओं से हत्या कर दी। वारदात रात करीब 8:30 बजे हुई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से नेपाल निवासी तिलक राज पिछले चार महीने से परिवार के साथ लुधियाना में रह रहा था। थे। मिर्गी की बीमारी के कारण वे काम पर नहीं जाता था। जानकारी के अनुसार, तिलक की पत्नी कमला उसके साथ थी। वह दरवाजे पर चप्पल पहनने के लिए रुकी और तिलक कुछ आगे निकल गया। इसी दौरान एक्टिवा पर आए दो युवक तिलक पर टूट पड़े और चाकुओं से हमला कर फरार हो गए। पड़ोसी जगजीत सिंह ने घायल तिलक को ऑटो में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। हालांकि, मृतक के बड़े बेटे का एक साल पहले इलाके के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उस समय बेटे को हरियाणा भेज दिया गया था, लेकिन हाल ही में वह दोबारा लुधियाना आ गया है। परिजनों को आशंका है कि उसी विवाद के चलते यह हमला हुआ है। एसएचओ परमदीप ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा। मृतक के तीन बेटे और दो शादीशुदा बेटियां हैं। बेटे भी फैक्टरियों में काम करते हैं।
रात को सैर पर निकले व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या
4