राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की वारदात ने सभी को सन्न कर दिया. हत्या का आरोप उसके 49 वर्षीय पिता दीपक यादव पर है. कोर्ट ने शुक्रवार (11 जुलाई) को उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि रिवॉल्वर (घटना में इस्तेमाल हथियार) मिल गई है, गोलियां रिकवर करना बाकी है. सोशल मीडिया की भी जांच करनी है.
इस बीच घर वालों ने राधिका को अंतिम विदाई दी. गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में राधिका का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उसका भाई और चाचा समेत परिवार और आसपास के लोग मौजूद रहे. राधिका के अंतिम संस्कार के दौरान उसका भाई राधिका-राधिका चिल्लाया.
इस बीच बड़ा सवाल है कि आखिर पिता ने उसकी हत्या क्यों की? पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव बार-बार बयान बदल रहा है. पहले उसने दावा किया कि राधिका पर पांच राउंड गोली चलाई, इसमें से तीन राउंड उसके शरीर पर लगा. हालांकि पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की टीम के डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकाली गई हैं.
ताने वाली दलीलपुलिस के मुताबिक, दीपक ने बताया कि वो बेटी राधिका के टेनिस अकादमी खोलने से नाराज था. उसने कई बार अपनी बेटी को समझाया, लेकिन राधिका नहीं मानी. सेक्टर 57 के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दीपक ने दावा किया कि उसे आस-पड़ोस के लोग कहते थे कि बेटी की कमाई खाते हो. इसी वजह से वो तनाव में था.
रील का दावायही नहीं दीपक ने ये भी दावा किया कि सोशल मीडिया पर राधिका यादव के रील बनाने से भी वो परेशान था. रील बनाना उसे पसंद नहीं था. पुलिस इन दावों की भी जांच कर रही है. हालांकि राधिका के साथ खेलने वाले और ट्रेनिंग लेने वाले लोगों का कहना है कि राधिका के साथ उसके पिता दीपक अक्सर आते थे, कभी कोई तनाव नहीं दिखा. ऐसे में सवाल उठता है कि अचानक घर में ऐसा क्या हुआ कि उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
पुलिस ने दावा किया, ”दीपक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और बताया कि उसे अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी संचालित करने पर आपत्ति थी, जिसे लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था.”
गाने वाली थ्योरीइस बीच राधिका यादव के एक गाने का वीडियो सामने आया है. इसके बोल हैं, ”कारवां चलता रहा मेरा, दिन भी यूँ ढलता रहा मेरा..फिर तुम्हारी याद आई हमको, रो गए हम सोच करके तुमको…” ये गाना जून 2024 में INAAM नाम से यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इस गाने के वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो.
मां कहां थी?पुलिस के सामने सवाल है कि जब पिता ने राधिका यादव को गोली मारी तो घर में मां क्या कर रही थी? राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई पुलिस शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं.
सूत्रों ने बताया कि राधिका की मां ने कहा है कि वारदात के दौरान वो कमरे में थी, उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. बुखार होने की वजह से वो आराम कर रही थी जिस वक्त दीपक ने वारदात को अंजाम दिया. मुझे पता नहीं कैसे क्या हुआ. मुझे पता नहीं कि मेरे पति ने मेरी लड़की की हत्या क्यों की. राधिका यादव का कैरेक्टर अच्छा था.
सुशांत लोक में दो मंजिला मकान में दीपक यादव रहता है. कुलदीप यादव ने कहा कि दीपक यादव पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर जबकि वह ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.
गोली चलने के ठीक बाद की कहानीकुलदीप के मुताबिक, गुरुवार (10 जुलाई) की सुबह लगभग 10:30 बजे, उन्होंने अचानक एक ‘तेज आवाज’ सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे. वहां मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उसकी पत्नी और बेटी ही थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहां मौजूद नहीं था.
कुलदीप ने पुलिस से कहा, ”मेरी भतीजी एक बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी. मेरी समझ नहीं आ रहा कि उसकी हत्या क्यों की गई? मेरे भाई के पास लाइसेंस वाली .32 बोर की रिवॉल्वर है. वह वहीं पड़ी थी.”
टेनिस में कहां पहुंचीं थीं राधिका यादव?अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, राधिका यादव ने इस साल की शुरुआत में इंदौर और कुआलालंपुर में टूर्नामेंट खेले थे, लेकिन ये क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं थीं.