सिरसा के रानियां में गुरुवार रात्रि शहर में आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सौरव मेडिकल स्टोर से नगदी और सामान चोरी हुआ। रात लगभग अढ़ाई बजे चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया। इसके अलावा डीएन इंटरप्राइजेज से लैपटॉप चुरा लिया गया, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। राजू मेडिकोज से भी गल्ले में रखी नगदी और सामान चोरी हुआ। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। फैक्ट्री से कैश और सामान चोरी रानियां पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर रामपुर थेड़ी में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। साथ ही पास की टाइल फैक्ट्री से भी नगदी और एसी चुरा लिया गया। इन घटनाओं से शहर और ग्रामीण इलाके के लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है। दोनों पहले की घटनाओं में अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। मिठाई की दुकान को भी बनाया निशाना इस घटना के बाद चोरों ने भगत सिंह चौक के नजदीक सिंगला स्वीट्स को निशाना बनाया। दुकान के ताले तोड़कर कुछ नगदी व सामान चुरा कर ले गए। बीती रात्रि को हुई चोरी की वारदात को लेकर कई शिकायतें पुलिस थाना में पहुंच चुकी है। शहर वासियों का कहना है कि रानियां इलाका में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। इसलिए नगर वासी सहमे हुए हैं। इस बारे में पुलिस थाना रानियां प्रभारी दिनेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके उपरांत इलाका के डीएसपी संजय बल्हारा से संपर्क किया गया उन्होंने भी कॉल रिसीव नहीं की। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप चोरी की वारदात को लेकर जानकारी लेने के लिए मीडिया ने पुलिस जिला मुख्यालय संपर्क किया। लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस द्वारा अपनाए जा रहे रवैया को लेकर मीडिया कर्मियों व शहर वीडियो में गहरा रोष पनप रहा है। यहां पर पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग महज दिखावा बनता जा रहा है।
रानियां में आधा दर्जन दुकानों में चोरी:रात में ताले तोड़कर घुसे, कैश और कीमती सामान ले गए; थाने से 200 मीटर दूर वारदात
2