उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और जनता की शिकायतों के प्रति असंवेदनशीलता पर कड़ा रुख अपनाया है. ऊर्जा मंत्री ने एक्स पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की है जिसमें बस्ती जिले के एक वरिष्ठ बिजली अधिकारी और एक उपभोक्ता के बीच बातचीत हो रही है. जिसमें बिजली अधिकारी का असंवेदनशील रवैया सामने आया. जिसमें वह रामजीलाल सुमन को बहनोई और राज बब्बर को समधी कह रहा है.
दरअसल, बस्ती के एक रिटायर्ड PCS अधिकारी ने क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर SE प्रशांत सिंह को फोन किया था’ शिकायत के बजाय अधिकारी ने समाधान देने से बचते हुए अपनी राजनीतिक पहुंच और रिश्तेदारों का बखान करना शुरू कर दिया’ ऑडियो में वह कहता सुनाई देता है कि ‘रामजी लाल सुमन मेरे बहनोई हैं, बेबी रानी मौर्य हमारी जानने वाली हैं और राज बब्बर हमारे समधी हैं’
उपभोक्ता को किया नजरअंदाजइसके अलावा, उपभोक्ता की समस्या पर ध्यान देने की बजाय SE प्रशांत सिंह ने 1912 हेल्पलाइन पर संपर्क करने की सलाह दी और खुद किसी भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नज़र आए’ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए एक्स पर वायरल ऑडियो क्लिप शेयर की और कड़ा एक्शन लेते हुए प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया’
मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विभाग में लापरवाही और जनता की शिकायतों के प्रति असंवेदनशीलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी’ उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतना और राजनीतिक पहुंच का दिखावा करना पूरी तरह नाकाबिले बर्दाश्त है’ हम विभाग में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे’
मंत्री ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?ऊर्जा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘बिजली विभाग में सुधार और जवाबदेही हमारी प्राथमिकता है’ कोई भी अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर जनता को नज़रअंदाज़ करे, यह स्वीकार्य नहीं है’ बस्ती SE प्रशांत सिंह के वायरल ऑडियो में दिखी संवेदनहीनता और सत्ता का बेजा प्रदर्शन यह आचरण ऊर्जा विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाता है’ ऐसे अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जनता की शिकायतों के प्रति असंवेदनशीलता और गैर-जिम्मेदाराना आचरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ एक उपभोक्ता से बातचीत के दौरान बस्ती के अधीक्षण अभियंता द्वारा राजनीतिक रसूख की डींगें हांकना और समाधान देने के बजाय उपेक्षा करना बेहद निंदनीय है’ इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है’
‘रामजीलाल सुमन बहनोई और राज बब्बर समधी’, बिजली अधिकारी पर फूटा ऊर्जा मंत्री AK शर्मा का गुस्सा
3