केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने शनिवार (9 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. इस बातचीत में महाराष्ट्र बीजेपी को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. अठावले ने कहा कि कल मैंने पीएम मोदी से करीब 10 मिनट तक बात की. मैंने उनसे महाराष्ट्र के हालात पर अपनी बात रखी.
अठावले ने साफ कहा, “महाराष्ट्र में आरपीआई को न तो कोई मंत्री पद मिला और न ही सत्ता में कोई खास भूमिका. महाराष्ट्र में हमारा एक मंत्री होना चाहिए था, लेकिन वहां की बीजेपी इकाई ने हमें यह नहीं दिया. इसके कारण हमारे समाज में नाराजगी है.”
Mumbai, Maharashtra: Union Minister Ramdas Athawale says, “Yesterday, I spoke with PM Modi for about 10 minutes. I asked him about what is happening in our party and expressed our dissatisfaction regarding Maharashtra. I explained that in Maharashtra, the RPI is not receiving any… pic.twitter.com/O6QHK3g21x
— IANS (@ians_india) August 10, 2025
फडणवीस से भी हो चुकी है बात
अठावले ने बताया कि इस मुद्दे पर उनकी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पहले भी चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा, “फडणवीस साहब से हमारी पहले बात हुई थी कि लोकल बॉडीज में आरपीआई को जिला परिषद, पंचायत समिति, महानगरपालिका और नगरपालिका में सीटें मिलें.”
अठावले ने जोर देकर कहा कि आरपीआई भी महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं. उन्होंने कहा, “आरपीआई भी महायुति में है और उसे भी बराबरी का हिस्सा मिलना चाहिए.”
महामंडल में चेयरमैन और सदस्यता की मांग
अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी को बनने वाले महामंडलों में भी उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. उन्होंने मांग रखी कि दो महामंडलों के चेयरमैन हमें मिलने चाहिए और लगभग 60-70 महामंडल के सदस्य भी हमें मिलें.’
‘मंत्रियों और नेताओं से जारी है संपर्क’
अठावले ने बताया कि वह महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटील और रविंद्र चव्हाण से भी लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, “एक दिन हमारी रविंद्र चव्हाण से अपॉइंटमेंट थी, लेकिन अचानक दिल्ली जाना पड़ गया. अब हमारी पार्टी का शिष्टमंडल उनसे बात करेगा और आरपीआई के लिए सीटों की मांग करेगा.”