Sai Pallavi Affair: नितेश तिवारी की माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ‘रामायण’ में माता सीता के रोल में नजर आएंगी. साई पल्लवी अपनी सादगी और नो मेकअप लुक के लिए पॉपुलर रही हैं. हालांकि पर्सनल लाइफ को लेकर भी उनका नाम चर्चा में रहा.
साई पल्लवी एक बेहद प्राइवेट पर्सन हैं, यही वजह है कि उनकी लव लाइफ को लेकर कोई जानकारी नहीं मिलती है. लेकिन ऐसी अफवाहें सामने आती रही हैं कि एक्ट्रेस किसी शादीशुदा एक्टर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
शादीशुदा एक्टर को डेट कर रहीं साई पल्लवी?सिनेजोश की एक रिपोर्ट के मुताबिक साई पल्लवी एक बहुत बड़े तेलुगु एक्टर को डेट कर रही हैं. अहम बात ये है कि ये एक्टर पहले से शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों का बाप भी है. ये एक्टर कौन है, इस बारे में कभी जानकारी सामने नहीं आई और ना ही साई पल्लवी ने इन अफवाहों पर कभी खुलकर बात की.
‘रामायण’ के लिए साई पल्लवी ने ली इतनी फीस’रामायण’ को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म दो पार्ट में बन रही है जिसका बजट 1600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए साई पल्लवी ने 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में पर्दे पर आएगा.
‘रामायण’ की स्टार कास्ट’रामायण’ की पहली झलक सामने आ चुकी है. 3 जुलाई को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें भगवान राम और रावण के किरदार की झलक देखने को मिली थी. ‘रामायण’ में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम तो साउथ एक्टर यश रावण का किरदार निभाएंगे. वहीं रवि दूबे लक्ष्मण और सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका अदा करेंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन, अरुण गोविल, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और शीबा चड्ढा जैसे स्टार्स भी फिल्म का हिस्सा होंगे.