Ramayana Part 1 Wrap Up: नितेश तिवारी की आने वाली मोस्ट अवेटेड और बड़ी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग का पहला पार्ट पूरा हो गया है. यह फिल्म इंडिया का सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोमवार को इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई जिसके बाद सेट पर एक खास रैपअप सेरेमनी रखी गई जिसमें मेकर्स और स्टारकास्ट ने साथ मिलकर इस स्पेशल मोमेंट को एंजॉय किया.
रैप-अप के बाद सेट पर इमोशनल दिखें रवि-रणबीर
सेट पर मौजूद राम का रोल प्ले कर रहे रणबीर कपूर और लक्ष्मण का रोल निभा रहे रवि दुबे भी मौजूद थे. दोनों ही आखिरी सीन शूट करने के बाद बेहद इमोशनल नजर आए. सेट से एक वीडियो भी वोयरल हो रहा है जिसमें इस पार्टी में रणबीर और रवि एक दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं.
NITESH TIWARI SPEECH – RAMAYANA WRAPRAMAYANA GLIMPSE SOON pic.twitter.com/5XFtfwSRlQ
— BOB 2.0 (@shhh_wersoh) June 30, 2025
वीडियो में दोनों केक काटते हुए भी दिखे. साथ ही रणबीर और रवि ने सेट से जुड़े अपने इक्सपिरियन्स को लेकर बेहद प्यारा स्पीच भी दिया.
फिल्म की स्टारकास्ट है बेहद स्पेशल
फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद खास है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में हैं तो लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे नजर आएंगे. साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के किरदार में दिखने वाली हैं तो वहीं साउथ के दमदार सुपरस्टार यश रावण के रोल को प्ले करते दिखेंगे.
अगले साल रिलीज होगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्म
नितेश तिवारी की डायरेक्टेड फिल्म रामायण चैप्टर 1 अगले साल 2026 को दिवाली के टाइम रीलीज होने वाली है. वहीं इस फिल्म का दूसरा भाग साल 2027 को दिख सकता है. यह फिल्म ना सिर्फ इंडिया में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी रीलीज किया जाएगा. इस बड़े प्रोजेक्ट के शूटिंग खत्म होने के साथ फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऑडियन्स और फैंस को को अब बेसब्री से फिल्म के फर्स्ट लुक, टीजर और ट्रेलर का इंतजार है.