रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश की फिल्म ‘रामायण’ की स्टार कास्ट की लिस्ट लंबी होती जा रही है. चेतन हंसराज और सुरभि दास के बाद अब माइथोलॉजिकल फिल्म में अमित सियाल की एंट्री हो गई है. एक्टर फिल्म में बहुत अहम रोल अदा करने वाले हैं जिसके लिए उन्होंने काफी हद तक शूटिंग भी कर ली है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमित सियाल ‘रामायण’ में सुग्रीव का किरदार अदा करते नजर आएंगे. बता दें कि सुग्रीव एक हिंदू पौराणिक पात्र है जो बाली के छोटे भाई है. उन्होंने रावण से सीता को छुड़ाने में भगवान राम की मदद की थी.
‘रामायण’ के पहले पार्ट की शूटिंग लगभग पूरीरिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है- ‘अमित ने फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग कर ली है और वो हिंदू महाकाव्य के पौराणिक पात्र सुग्रीव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. एक्टर और डायरेक्टर नितेश उनकी कहानी को प्रामाणिक बनाने के लिए उनके लुक पर काम कर रहे हैं. अमित फिल्म के पहले पार्ट में अपने हिस्से को लगभग पूरा करने वाले हैं.’
अमित सियाल की फिल्में और सीरीजअमित सियाल अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’, हुमा कुरैशी की सीरीज ‘महारानी’ और ‘जामताड़ा’ का भी हिस्सा रहे हैं. एक्टर आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म रेड 2 में लल्लन सुधीर के किरदार में नजर आए थे. अब ‘रामायण’ में अमित सियाल को एक अलग तरह के रूप में देखना फैंस के लिए दिलचस्प होगा.
‘रामायण’ का बजट और स्टार कास्ट
नितेश तिवारी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ को दो पार्ट्स में बना रहे हैं.
फिल्म को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं.
‘रामायण’ का बजट 4000 करोड़ रुपए है जिसमें एक से बढ़कर एक स्टार्स नजर आने वाले हैं.
रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम के किरदार में दिखाई देंगे.
साई पल्लवी माता सीता और यश रावण की भूमिका अदा करेंगे.
वहीं सनी देओल भगवान हनुमाल का किरदार निभाएंगे. लक्ष्मण के रोल के लिए रवि दुबे को चुना गया है.
इसके अलावा लारा दत्ता, इंदिरा कृष्णन जैसे कलाकार भी ‘रामायण’ का हिस्सा हैं.
‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2026 पर पर्दे पर आएगा.