अयोध्या के समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद ने रामलला की धरती पर पहला पीडीए सम्मेलन किया और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक्स पोस्ट पर उन्हें शुभकामना दी. इसके बाद राजनीतिक चर्चा गर्म हो गयी. उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने निशाना साधा और कहा कि सपा का पीडीए धोखा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, “अखिलेश यादव का पीडीए फर्जी है. जब मुख्यमंत्री थे, तब सबसे ज्यादा दमन पिछड़े दलितों का किया था. इसलिए 2017 में इस अत्याचार के बाद जनता ने तय किया अब 2047 तक इनका भविष्य नहीं है.” अयोध्या में सपा के पीडीए सम्मेलन पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीडीए का सम्मेलन तो समझ सकता हूं, लेकिन सपा का पीडीए नहीं हो सकता, ये धोखा है.’
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को बताया संविधान का दुश्मन
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, ये संविधान के दुश्मन हैं, ये लोग संविधान का अनादर करते हैं, संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले परिवार है. मस्जिद के भीतर सपा की मीटिंग के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि, मीटिंग से दिक्कत नहीं है, धार्मिक स्थल का प्रयोग करना गलत है. मस्जिद के भीतर मौलाना अखिलेश यादव को लाल टोपी की जगह ‘जालीदार टोपी’ लगाकर जाना चाहिए.
पीडीए सम्मेलन के लिए सपा ने क्यों चुनी अयोध्या?
आपको बताते चलें कि लोकसभा 2024 के चुनाव के दौरान फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संविधान को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद जमीन पर भारतीय जनता पार्टी को इसका नुकसान उठाना पड़ा था. समाजवादी पार्टी की तरफ से पीडीए सम्मेलन के लिए अयोध्या का जमीन को चुनना पार्टी की रणनीति मानी जा रही है. उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव और साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां सियासी जमीन मजबूत करने में जुट गई हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी में कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष? ब्राह्मण से दलित तक… हाईकमान को भेजी गई 6 नामों की लिस्ट
राम नगरी अयोध्या में सपा का PDA सम्मेलन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
2