Nitish Cabinet Meeting News: मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में बिहार के रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायाधीशों को घरेलू सहायता और अन्य सुविधा नियमावली 2025 की स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके तहत रिटायर्ड जज को 50 से 55 हजार रुपये प्रति माह रसोइया, ड्राइवर, माली या अन्य कोई कर्मी रखने के लिए दिए जाएंगे. बैठक की बड़ी बातें पढ़िए.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव में इस्तेमाल होने वाले मतपत्र छापने के लिए बिहार सरकार ने तय किया है कि कोलकाता की सरस्वती प्रेस लिमिटेड को इस काम की इजाजत दी जाएगी. सीतामढ़ी में स्थित पुनौरा धाम मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज विकास किया जाएगा. पुनौरा धाम को विकसित करने में 882 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी मिली है.
मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना को मंजूरी मिली है. दुर्लभ कलाओं की ट्रेनिंग के लिए 1 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपये की मंजूरी मिली है. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत कलाकारों को 3000 पेंशन (मासिक) मिलेगी.
नेचुरल फार्मिंग योजना: ₹36.35 करोड़ की स्वीकृति
कृषि विस्तार योजना: ₹80.99 करोड़ की स्वीकृति
मृदा स्वास्थ्य योजना: ₹30.49 करोड़ की स्वीकृति
कृषि प्रशिक्षण योजना: ₹41.02 करोड़ की स्वीकृति
सरकारी संस्थानों में 20 रुपये में थाली
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मंजूरी मिली है. सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण होगा. ‘दीदी की रसोई’ में बड़ा बदलाव हुआ है. अब सरकारी संस्थानों में 20 रुपये में थाली मिलेगी. राज्य सरकार सब्सिडी देगी. पहले कीमत 40 रुपये थी.
कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को मंजूरी मिली है. इसके तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित एवं 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये प्रत्येक महीने इंटर्नशिप के रूप में मिलेंगे.
आईटीआई एवं डिप्लोमा पास इंटर्नशिप वालों को 5000 एवं स्नातकोत्तर को प्रति महीने 6000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. इन युवाओं को आजीविका के सहयोग की राशि भी अलग से मिलेगी. इसमें अपने गृह जिले से अतिरिक्त दूसरे जिले में रहने वाले को 2000 प्रति महीना और राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वाले को 5000 रुपये प्रति महीना अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी.