Chhattisgarh News: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग संचालक के साथ मारपीट और चाकू मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. पार्किंग संचालक के साथ गंज इलाके के पुराने हिस्ट्रीसीटर और उसके साथियों ने मिलकर जमकर मारपीट की और उसे घसीट घसीट कर मारा. इतना ही नहीं पार्किंग संचालक पर चाकू से भी कई वार किये. घटना पार्किंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पार्किंग संचालक के साथ पहले बहस कर रहा है बहस करते करते युवक भड़क जाता है और पार्किंग संचालक के साथ हाथापाई शुरू कर देता है. इसी बीच युवक के अन्य साथी भी वहां पहुंच जाते हैं, और पास पड़े डंडे, बेसबॉल के बैट और हॉकी से पार्किंग संचालक की पिटाई शुरू कर देते हैं. इस दौरान एक युवक चाकू निकाल कर पार्किंग संचालक पर चाकू से कई वार भी करता दिख रहा है.
जानिए क्या है विवाद की वजहजानकारी के मुताबिक गंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हुसैन रेलवे पार्किंग के सामने ठेला लगाता है. शनिवार को नगर निगम उसका ठेला जप्त कर ले गई. जिसके बाद मोहम्मद हुसैन रेलवे पार्किंग में आकर पार्किंग संचालक रवि आहूजा से नगर निगम में शिकायत कर उसका ठेला उठवाने का आरोप लगा गाली गलौज करने लगता है. इस पर रवि आहूजा उसे गाली नही देने की बात कहते हैं. जिस पर मोहम्मद हुसैन भड़क जाता है और हाथापाई शुरू कर देता है.
थोड़ी देर बाद मोहम्मद हुसैन के दो और साथ वहां पहुंच जाते हैं. और रवि आहूजा को धक्का देकर जमीन पर पटक देते हैं. इसके बाद तीनों आरोपी पार्किंग संचालक को डंडे, बेसबॉल ले बैट और हांकी से मारना शुरू कर देते हैं. इस दौरान एक युवक आहूजा पर चाकू से कई वार करता भी दिखाई दे रहा है.
जीआरपी थाने में मामला दर्जपीड़ित ने बताया कि हांकी ओर चाकू के वार से उसके हाथ और जांघ पर कई चोटें आईं हैं. पीड़ित ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में आगे की जांच जीआरपी पोलिस कर रही है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(विनीत पाठक की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में शिक्षा का नया सूर्योदय, अब कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं, समान शिक्षा का सपना साकार
रायपुर स्टेशन पर पार्किंग संचालक पर जानलेवा हमला, चाकू से वार, वारदात CCTV में कैद
11