राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव पर उद्धव गुट की बड़ी मांग, ‘वोटिंग से दूर रहने वाले दलों का…’

by Carbonmedia
()

शिवसेना (UBT) ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में मतदान को अनिवार्य करने की मांग की है. उद्धव गुट की पार्टी ने शुक्रवार (12 सितंबर) को कहा कि निर्वाचकों की ‘खरीद-फरोख्त’ में शामिल और इन शीर्ष संवैधानिक पदों के लिए मतदान से दूर रहने वाले राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द कर देना चाहिए. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में तर्क दिया कि मतदान से दूर रहना असंवैधानिक है.
शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ”के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), बीजू जनता दल (BJD) और अन्य दल ‘‘हमेशा की तरह’’ केंद्रीय जांच एजेंसियों से ‘डर गए’ और 9 सितंबर के उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने का फैसला किया. संपादकीय में तर्क दिया गया, ‘‘यह (मतदान से दूर रहना) असंवैधानिक है.’’ BJD और बीआरएस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूरी बना ली थी. 
‘राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव में कोई अनुपस्थित न हो’
सत्तारूढ़ बीजेपी नीत एनडीए के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की. बीजेपी के पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए दावा किया था कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों को राज्य सरकार, केंद्र या कांग्रेस से कोई मदद नहीं मिली है. ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया, ‘‘ऐसा प्रावधान होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति (राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में) मतदान में अनुपस्थित न रह सके. 
‘ऐसी पार्टियों का पंजीकरण रद्द किया जाना चाहिए’
उद्धव गुट की पार्टी ने आगे कहा, ”एक ओर, जहां मतदान (लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों में) को अनिवार्य बनाने की मांग की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टियां खरीद-फरोख्त में शामिल हो जाती हैं और चुनावों का बहिष्कार करती हैं. ऐसी पार्टियों का पंजीकरण रद्द किया जाना चाहिए.’’ 
खरीद-फरोख्त रोकने के लिए कानून बनाने की मांग
राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं. शिवसेना (उबाठा) ने शुक्रवार को शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जैसे शीर्ष संवैधानिक पदों के चुनावों में सत्तारूढ़ दलों द्वारा ‘खरीद-फरोख्त’ रोकने के लिए एक कानून बनाने की भी मांग की. 
अधिकतर अवैध वोट रेड्डी को मिले- शिवसेना यूबीटी
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा करते हुए, राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने कहा, ”कुल 781 मतदाताओं में से 767 सांसदों ने अपने वोट डाले. 752 मत वैध और 15 अवैध थे. राधाकृष्णन को 452 और रेड्डी को 300 मत मिले.” उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अधिकतर अवैध वोट रेड्डी को मिले. संपादकीय में सवाल किया गया कि जब BJP के सहयोगी दलों (शिवसेना का परोक्ष संदर्भ) ने ‘खरीद-फरोख्त’ का दावा किया, तब निर्वाचन आयोग क्या कर रहा था? 
विपक्षी दल ने कहा कि आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए भी गंभीरता से चुनाव नहीं करा सकता. पार्टी ने कहा, ”दो से पांच सांसदों को छोड़कर, विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के किसी भी सांसद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में ‘विश्वासघात’ नहीं किया.” संपादकीय में ये भी आरोप लगाया गया कि जिन सांसदों ने ‘क्रॉस-वोटिंग’ की, उनके लिए विदेश यात्राओं की व्यवस्था की गई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment