Gorakhpur News: गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंच चुकी हैं. वे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह और प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं. इसके अलावा वे गोरक्षपीठ के महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को गुरुमंत्र देने भी जाएंगी. इस दौरान वे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन भी करेंगी. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ होंगी.
गोरखपुर के विभिन्न मंच पर नारी सशक्तिकरण का ऐसे ऐतिहासिक क्षण का जब गोरखपुर के लोग साक्षी बनेंगे. देश और राज्य की प्रथम महिला का आगमन गोरखपुर में हो रहा है, ऐसे में गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को बाबा गोरखनाथ का अद्भुत चित्र भेंट करेंगे. मंच पर सीएम योगी जब दो महिलाओं को ये चित्र भेंट करेंगे, तो ये क्षण भी यादगार हो जाएगा.
चित्रकार ने उकेरी सीएम योगी की इच्छामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस मनोइच्छा को पूरा करने की जिम्मेदारी मधुबनी पेंटिंग के माहिर चित्रकार रवि द्विवेदी ने पूरा किया है. उन्होंने पूरे मनोयोग से चार दिन के भीतर ही बाबा गोरखनाथ के दो जीवंत चित्रों को तैयार किया है. सुनहरे किनारे के फ्रेम में बने बाबा गोरखनाथ की योग क्रियाओं को दर्शाते मुख्य चित्र की आभा से चित्र जीवंत हो गया है.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रवि द्विवेदी द्वारा निर्मित कृति सियाराम भेंट करने के बाद राष्ट्रपति भवन को बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होगा. जब भी किसी महत्वपूर्व व्यक्ति ने गोरखपुर में कदम रखा है, उन्हें रवि द्विवेदी की मधुबनी पेंटिंग भेंट स्वरूप दी गई है. इसके पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी व राम नाईक, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा, अर्जुन राम मेघवाल के साथ कुछ अन्य शख्सियत भी सम्मिलित हैं.
43 सालों से बना रहे मधुबनी पेंटिंगगोरखपुर के 10 नंबर बोरिंग के रहने वाले रिटायर्ड बैंक अधिकारी रवि द्विवेदी बीते 43 वर्षों से मधुबनी पेंटिंग और जंगली और औषधीय पौधों को गमले में बोनसाई करके उनकी सेवा में लगे हैं. उनका घर बाहर से बोनसाई पौधों और अंदर से मधुबनी पेंटिंग से जीवंत दिखाई देता है. उनके घर पर उनसे मिलने के बाद देश की बड़ी शख्सियतें भी उनकी दोनों कलाओं की मुरीद हो जाती हैं. एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनकी चित्रकारी के प्रशंसक हैं. तो वहीं शहरवासी उन्हें मिस्टर बोनसाई के नाम से भी पुकारते हैं.
ये भी पढ़ें: इटावा कथावाचक कांड पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की प्रतिक्रिया, बोले- ‘कथा पढ़ने का अधिकार…’
राष्ट्रपति व राज्यपाल को सीएम योगी भेंट करेंगे बाबा गोरखनाथ का चित्र, गोरखनाथ मंदिर जाएंगी
8