लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, 15 जुलाई, मंगलवार को लखनऊ आ सकते हैं. भारतीय सेना पर उनके द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के मामले में, कल कोर्ट में सुनवाई भी है. बीती कुछ सुनवाईयों में वह हाजिर नहीं हुए हैं, जिसके बाद उनके खिलाप एनबीडब्ल्यू भी जारी करने की मांग की गई थी.
माना जा रहा है कि अगर राहुल लखनऊ आते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन गए भारतीय वायुसेना के अधिकारी शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं. रायबरेली सांसद के लखनऊ दौरे के परिप्रेक्ष्य में पार्टी की यूपी इकाई ने सोमवार, 14 जुलाई को एक बैठक भी बुलाई थी.
गाजियाबाद: जूस में थूक और संदिग्ध बोतल मिलने पर बवाल, दो गिरफ्तार; सड़क जाम कर विरोध
बता दें अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में 18 दिन बिताने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और कॉमर्शियल ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत उनके तीन अन्य सहयोगी अंतरिक्ष यात्री सोमवार को धरती पर वापसी की यात्रा के लिए रवाना होंगे. राकेश शर्मा की 1984 की यात्रा के बाद शुक्ला अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं. वह और उनके सहयोगी अंतरिक्ष यात्री भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग दो बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होंगे तथा दो घंटे बाद वापसी की यात्रा पर निकलेंगे.
राहुल गांधी कल आ सकते हैं लखनऊ, शुभांशु शुक्ला के घर भी जाने का भी बन सकता है प्लान
2