भारत के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने कृषि कानूनों को लेकर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था. रोहन जेटली ने उन्हें याद दिलाया कि उनके पिता का निधन इन कानूनों के लागू होने से पहले ही हो गया था.
राहुल गांधी का बयान तथ्यों से परे- रोहन जेटली
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने शनिवार (2 अगस्त 2025) को कहा, “राहुल गांधी मेरे पिता जी अरुण जेटली जी को लेकर जो भी बातें कह रहे हैं वो पूरी तरह से गलत और तथ्यों से परे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था. मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का निधन साल 2019 में हुआ था और कृषि कानून 2020 में पेश किए गए थे.”
‘मेरे पिता का स्वभाव धमकाने वाला नहीं था’
रोहन जेटली ने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मेरे पिता का स्वभाव किसी विरोधी धमकाने वाला नहीं था. वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे. अगर कभी ऐसी स्थिति आती भी, जैसा कि राजनीति में अक्सर होता है, तो वे सभी एक खुली चर्चा के लिए आमंत्रित करते थे. वे बस ऐसे ही थे और आज भी उनकी यही विरासत है.”
‘बोलते समय सावधानी बरतें राहुल गांधी’
रोहन जेटली ने राहुल गांधी से दिवंगत सार्वजनिक हस्तियों के बारे में बोलते समय सावधानी बरतने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि वे उन लोगों के बारे में बोलते समय सावधानी बरतें जो हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने (राहुल गांधी) पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के साथ भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की. उनके अंतिम दिनों का राजनीतिकरण किया, जो बहुत ही घटिया था.”
कृषि कानूनों पर धमकाने आए थे अरुण जेटली- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था और वे (अरुण जेटली) अब नहीं हैं, इसलिए शायद मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं कहूंगा, अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था. उन्होंने (जेटली) कहा कि अगर आप सरकार का विरोध करते हुए इसी रास्ते पर चलते रहे, तो हमें आपके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.”
ये भी पढ़ें : मालेगांव ब्लास्ट केस में पीएम मोदी और सीएम योगी को भी फंसाने की थी साजिश? प्रज्ञा ठाकुर ने किया बड़ा दावा
राहुल गांधी का दावा- ‘कृषि कानूनों पर धमकाने आए थे अरुण जेटली’, बेटे रोहन जेटली बोले- ‘मेरे पिता का स्वभाव…’
3
previous post