राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, CRPF के डीजी सिक्योरिटी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. इस पत्र में राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल तोड़ने और सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं.
10 सितंबर को लिखे गए इस पत्र में CRPF वीवीआईपी सिक्योरिटी की तरफ से साफ किया गया है कि राहुल गांधी अपनी Z+ with ASL (Advanced Security Liaison) कैटेगरी सुरक्षा का पालन नहीं कर रहे. आरोप ये है कि राहुल गांधी कई बार CRPF की Yellow Book सुरक्षा गाइडलाइन का उल्लंघन कर चुके हैं.
राहुल गांधी पर CRPF की शिकायत पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर जाने से पहले जरूरी जानकारी CRPF को नहीं देते. प्रोटोकॉल के मुताबिक, Z+ श्रेणी के संरक्षित व्यक्तियों को विदेश यात्रा के लिए कम से कम 15 दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को औपचारिक रूप से सूचित करना होता है, ताकि उनकी सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय एजेंसियों के साथ समन्वयित की जा सके.
CRPF की ओर से लिखी गई इस चिट्ठी को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 9 महीने में राहुल गांधी ने 6 बार सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए विदेश दौरा किया है. इन दौरों की जानकारी उन्होंने एजेंसियों को पहले से नहीं दी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इन दौरों की सुरक्षा एजेंसी को नहीं मिली जानकारी
30 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक: इटली दौरा
12 मार्च से 17 मार्च 2025 तक: वियतनाम दौरा
17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक: दुबई दौरा
11 जून से 18 जून 2025 तक: दोहा (कतर) दौरा
25 जून से 6 जुलाई 2025 तक: लंदन दौरा
4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक: मलेशिया दौरा
इन सभी दौरों पर राहुल गांधी ने CRPF को पहले से जानकारी नहीं दी, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में यह भी कहा गया कि राहुल गांधी देश के चुनिंदा अतिसंवेदनशील वीवीआईपी में से एक हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा में कोई भी चूक राष्ट्रीय महत्व का विषय है.
सुरक्षा तंत्र पर अतिरिक्त दबाव
CRPF ने उनकी गंभीरता की कमी पर सवाल उठाते हुए यह भी लिखा कि बार-बार प्रोटोकॉल उल्लंघन से न केवल उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि सुरक्षा तंत्र पर अतिरिक्त दबाव भी बढ़ता है. इसी आधार पर चिट्टी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से अपील की गयी है कि आगे से सुरक्षा प्रोटोकॉल और आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें:- भारतीय नौसेना को मिला मेड-इन-इंडिया 3D सर्विलांस रडार, हवा में ही दुश्मन हो जाएगा ढेर
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर CRPF का खरगे को लेटर, कहा- बिना बताए 6 बार विदेश दौरों पर निकले
5