कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत को डेड इकोनॉमी बताने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने भी लोकसभा प्रतिपक्ष के बयान का समर्थन किया और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है ये बात कौन नहीं जानता है.
सपा सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “भारत की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत खराब है. ये कौन नहीं जानता है. यहां दिल्ली में तो चमक दिखती है लेकिन, आप यहां से देहात में जाइए, 90 फीसदी लोग तो देहात में ही रहते हैं वहां क्या हालत है. वहां की अर्थव्यवस्था की हालत देखिए.”
राहुल गांधी ने भारत को बताया डेड इकोनॉमी
दरअसल कांग्रेस नेता से जब ट्रंप के बयान को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो राहुल गांधी ने उस पर सहमति जताते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत बताया. उन्होंने कहा कि “राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल सही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर यह बात सबको पता है. सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक मरी हुई अर्थव्यवस्था बन चुकी है.”
राहुल ने आगे कहा- “मैं खुश हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस सच को उजागर किया है. पूरी दुनिया जानती है कि भारत की अर्थव्यवस्था मर चुकी है.” राहुल गांधी ने इसके बाद एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा- “THE INDIAN ECONOMY IS DEAD. Modi killed it.” मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया क्योंकि नौकरियां नहीं हैं. नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
भारतीय जनता पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उनके बयान की निंदा की और कहा कि राहुल गांधी ने ट्रंप की टिप्पणी को दोहराकर नीचता की नई हदें तक पहुंच चुके हैं. उनका बयान भारत की जनता की आकांक्षाओं और उपलब्धियों का बेहद शर्मनाक अपमान है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बारिश ने मचाई तबाही, जलभराव से ट्रैफिक जाम और सोसाइटियों में डूबीं गाड़ियां
राहुल गांधी के इस बयान को मिला समाजवादी पार्टी से समर्थन, अखिलेश के चाचा बोले- कौन नहीं जानता…
2