राहुल गांधी के ‘मैच-फिक्सिंग’ वाले बयान पर संजय राउत बोले, ‘उन लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी जो…’

by Carbonmedia
()

Sanjay Raut On Rahul Gandhi: शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी को घेरा है. राउत ने रविवार (08 जून) को दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लेख में 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ‘मैच फिक्सिंग’ और ‘धांधली’ का आरोप लगाने से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बेनकाब कर दिया है.


राउत ने दावा करते हुए कहा, ”राहुल गांधी के लेख ने दुनिया के उन लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है जो लोकतंत्र में भरोसा रखते हैं.” उन्होंने दावा किया कि गांधी एक ‘अद्भुत इंसान’ हैं और विपक्ष के नेता के संवैधानिक पद पर हैं. 


बीजेपी का पर्दाफाश हो गया- संजय राउत


उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी का पर्दाफाश हो गया है. (मुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस लेख लिख सकते हैं लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि वह चुनाव कैसे जीते गए.’’गांधी ने शनिवार को एक अखबार में प्रकाशित एक लेख और ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा कर आरोप लगाया था कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’ था और यह ‘मैच फिक्सिंग’ अब बिहार में भी दोहराई जाएगी.


सीएम देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?


राहुल गांधी के इन आरोपों के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रविवार (08 जून) को कहा कि कांग्रेस सांसद 2024 के राज्य विधानसभा चुनावों में हार पर आत्मावलोकन करने के बजाय ‘जनादेश को अस्वीकार कर रहे हैं, क्योंकि जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. राउत ने दावा किया कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बीजेपी 25 सीट भी नहीं जीत पाती, जबकि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी 10 से भी कम सीट पर विजयी होती.


’बीजेपी और सहयोगियों के लिए चुनाव जीतना संभव नहीं था'


उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतना संभव नहीं था.’’ पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीट जीती थीं, शिवसेना को 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 41 सीट पर जीत मिली थी. विपक्षी दल कांग्रेस 16 सीट पर विजयी हुई थी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) 20 सीट पर और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) 10 सीट पर विजयी हुई थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment