राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के नए आरोपों पर बिफरे JDU-BJP नेता, क्या बोली RJD?

by Carbonmedia
()

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया और कहा कि, “भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. “उन्होंने कहा कि कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं और उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं. चुनाव आयोग इसे नहीं दे रहे हैं. इस पर बिहार के एनडीए नेताओं और आरजेडी ने भी अपनी प्रतिक्किया दी है. 
एनडीए नेताओं ने राहुल के आरोपों पर क्या कहा?
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा, “पहले ही सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने अपनी बात कह दी है, उसके बाद चुनाव आयोग या किसी अन्य संस्थान पर कोई टिप्पणी करना ठीक नहीं है. जब उनकी(कांग्रेस) सरकार बनती है, उनके लोग जीतते हैं, तब उन्हें नहीं लगता कि चुनाव आयोग खराब हैं. राहुल गांधी का यह भ्रम पैदा करने का प्रयास है कि जो लोग सत्ता पर काबिज हैं, वह जनमत से काबिज नहीं है. 1977 के बाद कांग्रेस लगातार नीचे जा रही है. इस बात का कांग्रेस पार्टी को खुद आत्ममंथन करना चाहिए. 

#WATCH | पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा, “पहले ही सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने अपनी बात कह दी है, उसके बाद चुनाव आयोग या किसी अन्य संस्थान पर कोई टिप्पणी करना ठीक… pic.twitter.com/lGU42xaPqk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025

वहीं जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा, “वे (राहुल गांधी) बिहार में भी घूमकर गए हैं, लेकिन बिहार में उनकी यात्रा का कोई प्रभाव नहीं रहा. बिहार में लोग एनडीए और नीतीश कुमार के पक्ष में हैं. क्या बोल रहे हैं, क्या आंकड़े निकाल रहे हैं. केवल वही समझ सकते हैं.” बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर उन्होंने कहा, “बहुत अच्छी मुलाकात रही.”
 
वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी संविधान समझते हैं? सुप्रीम कोर्ट गए ना? सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश दिया ना? कोई रोक लगाई क्या? ना कानून समझते हैं ना सुप्रीम कोर्ट के आदेश को समझते हैं, खाली संविधान संविधान किए रहते हैं. राहुल गांधी को वोट नहीं मिलता तो हम क्या करें? जिस तरह की वे बदजुबानी करते हैं, जिस तरह से प्रधानमंत्री और विपक्ष पर हमले करते हैं ये देश उनको कभी वोट नहीं देगा.”
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने SIR के बारे में बहुत सख्त टिप्पणी की है. अगर एक भी गड़बड़ी पाई गई, तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखिए तो चुनाव आयोग खुद अपने नजरों में बहुत गिर चुका है. अब मैं समझता हूं कि इसमें पुनर्निर्माण की जरूरत है.
 

#WATCH मुंगेर, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आज लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने SIR के बारे में बहुत सख्त टिप्पणी की है। अगर एक भी गड़बड़ी पाई गई, तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी। राहुल… pic.twitter.com/qzSJTChBm5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “राहुल गांधी गंभीर सवाल उठा रहे हैं. लोकतंत्र में यदि जनता के वोटों की चोरी होगी तो ऐसे सवाल उठेंगे ही. चुनाव आयोग अपनी सफाई से लोगों को संतुष्ट नहीं कर पा रहा है. ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारों से इस समय पूरा देश गूंज रहा है. चुनाव आयोग को आगे आना चाहिए और सफाई देकर लोगों को संतुष्ट करना चाहिए. राहुल गांधी ने जो प्रमाण दिए हैं. उसकी सच्चाई से चुनाव आयोग कैसे इंकार कर सकता है?”

ये भी पढ़ें: ‘जब हम मदरसे की…’, साधु संतों के समागम में बोले अशोक चौधरी, खामोश क्यों रहे सीएम नीतीश?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment