लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और यूपी की रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे. इस दौरान कोर्ट रूम में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो जज की टेबल के सामने उनके साथ सेल्फी ली गई है, दावा किया जा रहा है कि वहां के जज ने ही राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली, जिसके बाद इस तस्वीर को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई. लेकिन इस तस्वीर की हकीकत क्या है. क्या वाकई काले कोट में राहुल गांधी के साथ सेल्फी ले रहा शख्स जज है या सच्चाई कुछ और ही है.
राहुल गांधी की इस तस्वीर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है, जिसमें इस शख्स को जज बताया जा रहा है. लेकिन, इस दावे की हकीकत ये है कि राहुल गांधी के साथ तस्वीर में दिखाई दे रहा शख्स जज नहीं बल्कि एडवोकेट है. इन नाम सैयद महमूद हसन है. जो लखनऊ के सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता है.
राहुल गांधी को पसंद करते हैं एडवोकेट महमूद हसनमंगलवार को सुनवाई के दौरान सैयद महमूद हसन भी कोर्ट रूम में मौजूद थे. कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान कई वकीलों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली थी. एडवोकेट महमूद हसन ने भी ये तस्वीर उसी वक्त ली थी. जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. महमूद हसन ने राहुल गांधी के फैन है. उन्होंने यूपी तक से बातचीत में इस बात की तस्दीक की है.
महमूद हसन ने इस मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा कि जो फोटो वायरल की जा रही है वो उनकी तस्वीर है. वो राहुल गांधी को बहुत पसंद करते हैं और उनसे मिलने के लिए कोर्ट गए थे. बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को सेना को लेकर कथित तौर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश हुए थे. उन्होंने गलवान में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की हुई झड़प को लेकर टिप्पणी की थी.
राहुल गांधी के साथ कोर्ट रूम में जज ने ली थी सेल्फी या कोई और है ये शख्स, जानें- क्या है सच्चाई?
2