4
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच पर नहीं चढ़ने पर पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा- “हम गिर गए थे, हमारे बैक साइड में चोट लग गई थी. उस मंच में सभी नेता थे वहां नहीं चढ़ पाए उससे हमारा कोई अपमान नहीं हुआ है. हमारा रिश्ता जनता से है उसके लिए एक बार नहीं एक लाख बार अगर अपमानित होना पड़े तो भी हमें दुःख नहीं होगा. ऐसे अपमान से कोई मतलब नहीं है जनता सर्वोपरि है, जनता ही हमारे लिए भगवान है उसके लिए हमें अगर जहर पीना पड़े तो भी गलत नहीं होगा.