अमृतसर में बीते दिन 15 सितंबर को कांग्रेस हाईकमान से सांसद राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। राहुल गांधी को बाबा बुड्डा साहिब जी के गुरुद्वारा साहिब में श्री दरबार साहिब में प्रबंधकों ने सिरोपा पहना कर सम्मानित किया। राहुल गांधी को सिरोपा देने के उपरांत अब हंगामा हो गया। विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने SGPC के समक्ष एतराज दायर करने शुरू कर दिए है। मामला जब SGPC के ध्यान में आया तो उन्होंने इस बात का नोटिस लिया। प्रधान एडवोकेट धामी बोले-मामले की करवाई जा रही जांच SGPC (गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने बीती रात एक प्रेस नोट जारी कर दिया। प्रधान एडोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है। जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ SGPC कड़ा एक्शन लेगी। प्रधान धामी ने कहा कि SGPC की अंतरिम कमेटी द्वारा पहले ही यह फैसला लिया गया था कि गुरुद्वारा साहिबान के दरबार में केवल धार्मिक हस्तियों, रागी सिंहों और सिख महापुरुषों को ही सिरोपा देने की अनुमति है। किसी अन्य विशेष व्यक्ति को यह सम्मान देने पर पाबंदी है। गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा साहिब में हुई इस घटना की जांच करवाई जा रही है। धामी ने कहा कि जल्द ही इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यदि कोई दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिखों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी के नेता और गांधी परिवार के सदस्य राहुल गांधी को गुरुद्वारा साहिब से सिरोपा देना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। यह सिख मर्यादा और परंपराओं के खिलाफ है।
राहुल गांधी को सिरोपा पहनाने पर हंगामा:SGPC ने लिया नोटिस,प्रधान धामी बोले-मामला की हो रही जांच,दोषियों पर होगी कार्रवाई
7